Advertisement

CBSE CTET 2021: ग्‍लव्‍स, मास्‍क के अलावा ये नियम रहेंगे एग्‍जाम में लागू, पैटर्न की भी लें जानकारी

CBSE CTET 2021: परीक्षा पहले जुलाई 2020 में आयोजित की जानी थी मगर कोरोना संक्रमण के चलते इसे स्‍थगित कर दिया गया. परीक्षा अब रविवार 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी जिसके संबंध में सभी जरूरी जानकारियां जारी की जा चुकी हैं. 

CBSE CTET 2021 CBSE CTET 2021
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

CBSE CTET 2021: इस बार की CTET 2021 परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित होने जा रही है. परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं जिसके प्रिंटआउट के साथ ही उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम हॉल में एंट्री मिलेगी. बोर्ड ने महामारी की स्थिति को देखते हुए सभी उम्‍मीदवारों को उनके पहले च्‍वाइस का एग्‍जाम सेंटर देने का प्रयास किया है. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उनके लिए जरूरी दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं. उम्‍मीदवारों को इन निर्देशों का सख्‍ती से पालन करना होगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

- उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम पर ही आना होगा ताकि एक समय पर ज्‍यादा भीड़ जमा न हो. देरी से आने वाले उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.
- एग्‍जाम सेंटर पर और पूरी परीक्षा के दौरान, उम्‍मीदवारों को सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना होगा.
- पूरे समय मास्‍क पहनकर रखना अनिवार्य होगा तथा मास्‍क मुंह और नाक को अच्‍छी तरह ढकना चाहिए.
- उम्‍मीदवारों को अपना पीने का पानी एक पारदर्शी बोतल में लाना होगा. सेंटर पर पीने के पानी की व्‍यवस्‍था नहीं होगी.
- उम्‍मीदवारों को अपना स्‍वयं का हैंड सैनिटाइज़र लेकर आना होगा. 
- एग्‍जाम हॉल में कुछ भी आपस में मांगने या बदलने की इजाज़त नहीं होगी.
- उम्‍मीदवार आपस में न हाथ मिला सकेंगे, न ही किसी और तरीके से एक दूसरे को छू सकेंगे.
- एग्‍जाम के बाद मास्‍क को इधर उधर फेकने की इजाजत नहीं होगी. विधिवत तरीके से मास्‍क का निस्‍तारण करना होगा.

Advertisement

पेपर 1 तथा पेपर 2 में 150 मार्क्‍स के 150 सवाल होंगे. परीक्षा पहले जुलाई 2020 में आयोजित की जानी थी मगर कोरोना संक्रमण के चलते इसे स्‍थगित कर दिया गया. परीक्षा अब रविवार 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी जिसके संबंध में सभी जरूरी जानकारियां जारी की जा चुकी हैं. 

आधिकारिक दिशानिर्देश देखने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement