Advertisement

CBSE Date Sheet 2022: सीबीएसई ने जारी की माइनर विषयों की डेटशीट, इस लिंक से करें डाउनलोड

CBSE Date Sheet 2022: ये परीक्षाएं 30 नवंबर 2021 से शुरू होकर 30 दिसंबर 2021 को खत्म होंगी. परीक्षा का आयोजन पहली पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 1. 30 बजे तक आयोजित की जाएगी. 

प्रतीकात्मक फोटो (PTI) प्रतीकात्मक फोटो (PTI)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

CBSE Date Sheet 2022: सीबीएसई बोर्ड ने मेजर सब्जेक्ट के बाद अब माइनर सब्जेक्ट की डेटशीट भी जारी कर दी है. सीबीएसई बोर्ड ने इसके पहले प्रमुख परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था. इसके मुताबिक ये परीक्षाएं 30 नवंबर 2021 से शुरू होकर 30 दिसंबर 2021 को खत्म होंगी. परीक्षा का आयोजन पहली पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 1. 30 बजे तक आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने 10वीं और 12वीं की माइनर विषयों की परीक्षाएं आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया गया है. टाइम टेबल के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 16 नवंबर से और 12वीं कक्षा के माइनर विषयों की परीक्षाएं 17 नवंबर, 2021 से शुरू होंगी. 10वीं कक्षा में पहली परीक्षा पेंटिंग की और 12वीं में एंटरप्रेन्योरशिप की होगी. इसके बाद 10वीं में उर्दू, पंजाबी, बंगाली भाषा की परीक्षाएं कराई जाएगी। वहीं 12वीं में टेक्सटाइल, मार्केटिंग विषय की परीक्षा होगी. 

CBSE Date Sheet 2022: 10वीं कक्षा की डेटशीट

पेंटिंग- 17 नवंबर, 2021

गुरुंग, तमांग, थाई - 18 नवंबर, 2021

उर्दू, पंजाबी, बंगाली- 20 नवंबर, 2021

संस्कृत - 22 नवंबर, 2021

CBSE Date Sheet 2022: 12वीं कक्षा की डेटशीट

एंटरप्रेन्योरशिप- 16 नवंबर, 2021

टेक्सटाइल डिजाइन- 17 नवंबर, 2021

Advertisement

मार्केटिंग- 18 नवंबर, 2021

फैशन स्टडीज- 22 नवंबर, 2021

बता दें क‍ि सीबीएसई ने 18 अक्टूबर यानी आज मेजर सब्जेक्ट की डेटशीट जारी की है. ये 'मेजर' सब्जेक्ट वो होते हैं जो बोर्ड से सम्बद्ध सभी स्कूलों में पढ़ाए जाते हैं, वहीं 'माइनर' सब्जेक्ट सिर्फ कुछ ही स्कूलों में पढ़ाये जाते हैं. ऐसे में आज जारी डेटशीट 'मेजर' सब्जेक्ट के लिए है. 'माइनर' सब्जेक्ट के लिए बोर्ड स्कूलों के समूह से चर्चा करेगा उसके बाद ही घोषणा की जाएगी. 

    ऐसे देख सकेंगे डेटशीट -  

    • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाएं.
    • इसमें what’s new के लिंक पर क्लिक करें.
    • कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिंक पर क्लिक करें.
    • अब एक पीडीएफ खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें.

    टर्म 1 एक ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें एमसीक्यू (MCQ)/मल्टीपल चॉइश प्रश्न शामिल होंगे, जो परीक्षा में पूछे जाएंगे. सीबीएसई के नोटिफिकेशन के मुताबिक टर्म 1 परीक्षा को मेजर और माइनर सब्जेक्ट्स में डिवाइड किया जाएगा.

     

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement