Advertisement

CBSE Exam 2021: ये हैं वो वजहें जिनके चलते 10वीं की तरह CBSE 12वीं की परीक्षा नहीं हुई कैंसिल!

CBSE Exam 2021: बोर्ड का मानना है कि कोई भी स्थिति का पहले से अंदाजा नहीं लगा सकता, इसमें सुधार भी हो सकता है. ऐसी स्थिति में, ऑफलाइन परीक्षा कक्षा 12 के छात्रों के लिए बेहतर होगी क्योंकि इसपर छात्रों का भविष्‍य आधारित होता है.

CBSE Board Exam 2021 Cancelled: CBSE Board Exam 2021 Cancelled:
तनुश्री पांडे
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

CBSE Exam 2021: बोर्ड ने 10वीं के एग्‍जाम कैंसिल कर दिए हैं मगर 12वीं की परीक्षाएं अभी रद्द नहीं की गई हैं. बोर्ड ने अधिकारियों ने इसकी वजह बताई हैं. बोर्ड का मानना है कि कोई भी स्थिति का पहले से अंदाजा नहीं लगा सकता, इसमें सुधार भी हो सकता है. ऐसी स्थिति में, ऑफलाइन परीक्षा कक्षा 12 के छात्रों के लिए बेहतर होगी क्योंकि इसपर छात्रों का भविष्‍य आधारित होता है.

Advertisement

बोर्ड का मानना है कि अगर मंत्रालय ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को तुरंत रद्द कर दिया होता, तो इससे अराजकता पैदा हो सकती थी कि छात्रों को कॉलेजों में एडमिशन कैसे मिलेगा. इसलिए एक तरह से, मंत्रालय और CBSE ने चीजों को बेहतर और समन्वित तरीके से तैयार करने के लिए समय लिया है. 

बोर्ड अधिकारी ने यह भी कहा कि अगर कक्षा 12 के छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी, तो ऑनलाइन प्रणाली का उपयोग न करने वाले छात्रों के लिए बहुत कुछ योजना बनाई जाएंगी. देश भर के विश्वविद्यालयों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सीबीएसई के फैसले के साथ आकर योजना बनानी होगी. इसलिए फिलहाल कक्षा 12 की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और रद्द नहीं की गई हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement