Advertisement

CBSE Fake News Notice: 9वीं, 11वीं के प्रश्‍नपत्र नहीं तैयार करेगा बोर्ड, वायरल खबर को बताया फेक

CBSE Fake News Notice: कुछ मीडिया वेबसाइट पर खबर चल रही थी कि अब से CBSE बोर्ड के स्‍कूलों में 9वीं और 11वीं के क्‍वेश्‍चन पेपर भी बोर्ड से तैयार होकर आएंगे जोकि पहले स्‍कूल द्वारा खुद तैयार किए जाते थे. CBSE ने कहा है कि यह खबर गलत है और बोर्ड ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है.

CBSE Fake News Notice: CBSE Fake News Notice:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • कई मीडिया ग्रुप ने गलत खबर प्रकाशित की है
  • बोर्ड ने बताया है कि ऐसी खबरें गलत और भ्रामक हैं

CBSE Fake News Notice: सीबीएसई बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि विभिन्‍न मीडिया वेबसाइट पर 9वीं, 11वीं के प्रश्‍नपत्र बोर्ड द्वारा बनाए जाने की खबर गलत है. बता दें कि कुछ मीडिया वेबसाइट पर खबर चल रही थी कि अब से CBSE बोर्ड के स्‍कूलों में 9वीं और 11वीं के क्‍वेश्‍चन पेपर भी बोर्ड से तैयार होकर आएंगे जोकि पहले स्‍कूल द्वारा खुद तैयार किए जाते थे. CBSE ने कहा है कि यह खबर गलत है और बोर्ड ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है.

Advertisement

CBSE ने कहा है कि बोर्ड के प्‍लान ये एजेंडे में ऐसा कुछ नहीं है. नोटिस में कहा गया, "कुछ खबरें संज्ञान में आई हैं कि इस वर्ष से CBSE बोर्ड अपने समबद्ध स्‍कूलों को 9वीं, 11वीं के क्‍वेशचन पेपर उपलब्‍ध कराएगा. ऐसे कोई भी खबर गलत और भ्रामक है, बोर्ड की तरफ से ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है." 

बोर्ड ने छात्रों को सुझाव दिया है कि वे किसी भी आधिकारिक जानकारी के हमेशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को क्रॉसचेक करें. इसके अलावा, बोर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी सही जानकारी उपलब्‍ध हो सकती है. किसी भी एक्‍सक्‍लूसिव खबर के लिए केवल ज्ञात स्रोत जैसे AajTak एजुकेशन पर ही भरोसा करें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement