Advertisement

छात्र बोला- 'एग्जाम वॉरियर्स' पढ़कर हुआ फायदा, पीएम मोदी ने दिया ये रिप्लाई

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रणव महाजन को वापस जवाब में लिखा है कि आपको अपने ज्ञान, कौशल और क्षमताओं का निरंतर विकास करना चाहिए. कड़ी मेहनत और समर्पण, अपने लक्ष्य के साथ लगातार अपने आप को बेहतर बनाने की कोशिश आपको जीवन में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.

Prime Minister Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi
aajtak.in
  • अमृतसर,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

पंजाब के अमृतसर के एक छात्र प्रणव महाजन को अपने पत्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रिप्‍लाई मिला है. प्रणव ने प्रधानमंत्री को पत्र ल‍िखकर बताया था कि तनाव को कम करने में प्रधानमंत्री की पुस्तक 'एग्जाम वॉरियर्स' से उन्‍हें कितना फायदा मिला. 

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रणव महाजन को वापस जवाब में लिखा है कि आपको अपने ज्ञान, कौशल और क्षमताओं का निरंतर विकास करना चाहिए. कड़ी मेहनत और समर्पण, अपने लक्ष्य के साथ लगातार अपने आप को बेहतर बनाने की कोशिश आपको जीवन में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी. प्रणव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी पुस्तक 'एग्जाम वॉरियर्स' ने उन्हें परीक्षा के दौरान तनाव कम करने में मदद की थी.

Advertisement

किताब बोर्ड एग्जाम की तैयारियों पर आधारित है, जो बोर्ड एग्जाम से पहले लॉन्च हुई थी. इस किताब में एग्जाम की टेंशन से निपटने के लिए ट्रिक्स बताई गई हैं. साथ ही कैसे एग्जाम में स्टूडेंट्स अच्छे नंबर ला सकते हैं, इसके टिप्स शामिल हैं.

बता दें कि देश में एग्जाम के डर और टेंशन के चलते कई स्टूडेंट सुसाइड कर लेते हैं. जो काफी चिंताजनक है, मोदी ‘मन की बात’ में भी इस पर चिंता जता चुके हैं.

ऐसे में मोदी की लिखी हुई इस किताब में उन सभी बच्चों को हिम्मत और एग्जाम की तैयारी करने का तरीका बताया गया है. स्टूडेंट्स के लिए यह कई भाषाओं में उपलब्ध है. इस किताब को पेंग्विन पब्लिशिंग हाउस ने छापा है.

इस किताब में जहां एक ओर एग्जाम के डर से निपटने के टिप्स दिए गए हैं, वहीं इस किताब में स्टूडेंट्स को बताया गया है कि देश के भविष्य की जिम्मेदारी कैसे लेनी चाहिए, यह क्यों महत्वपूर्ण है. बता दें किताब की कीमत 100 रुपये है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement