Advertisement

CBSE Evaluation Criteria: बोर्ड ने जारी किया मार्किंग फॉर्मूला तो सोशल मीडिया पर आने लगे ऐसे रिएक्‍शन

CBSE Evaluation Criteria: बोर्ड द्वारा तैयार मार्किंग स्‍कीम से टीचर और स्‍टूडेंट्स ज्‍यादा संतुष्‍ट नहीं दिख रहे हैं. छात्रों का कहना है कि रिजल्‍ट में 11वीं के नंबरों को ज्‍यादा वेटेज दिया गया है जबकि 11वीं के नंबरों को कम वेटेज मिलना चाहिए था.

CBSE Evaluation Criteria: CBSE Evaluation Criteria:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • रिजल्‍ट 30-30-50 के फॉर्मूले पर तैयार होगा
  • 31 जुलाई को रिजल्‍ट जारी किया जाएगा

CBSE Evaluation Criteria: इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट तैयार करने के फॉर्मूले की घोषणा आज सीबीएसई बोर्ड ने कर दी है. बोर्ड ने पिछले वर्षों की मार्किंग स्‍कीम को देखकर यह तय किया है 10वीं, 11वीं और 12वीं के इंटरनल एग्‍जाम के मार्क्‍स के आधार पर ही इंटरमीडिएट का रिजल्‍ट तैयार किया जाएगा. इसमें 30-30-40 का फॉर्मूला इस्‍तेमाल किया जाएगा.

हालांकि, बोर्ड द्वारा तैयार मार्किंग स्‍कीम से टीचर और स्‍टूडेंट्स ज्‍यादा संतुष्‍ट नहीं दिख रहे हैं. छात्रों का कहना है कि रिजल्‍ट में 11वीं के नंबरों को ज्‍यादा वेटेज दिया गया है जबकि 11वीं के नंबरों को कम वेटेज मिलना चाहिए था. छात्र 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए ज्‍यादा मेहनत करते हैं और 12वीं कक्षा में ज्‍यादा नंबरों के लिए मेहनत करते हैं. ऐसे में 11वीं के कम स्‍कोर की वजह से मार्कशीट खराब हो सकती है.

Advertisement

बोर्ड सचिव ने मार्किंग स्‍कीम सुप्रीम कोर्ट के सामने रख दी है. उन्‍होंने यह भी कहा कि बोर्ड अगस्‍त तक रिजल्ट जारी करने की पूरी कोशिश करेगा. छात्र अपने राजिस्‍ट्रेशन नंबर/रोल नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement