
CBSE 12th Revised Datesheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की डेटशीट में बदलाव कर दिया है. सब्जेक्ट वाइस डेटशीट जारी करने के 2 दिन बाद ही बोर्ड ने परीक्षा की डेट्स में संशोधन कर नया टाइम टेबल रिलीज़ किया है. जो छात्र कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर नई डेटशीट चेक कर सकते हैं.
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, 12वीं कक्षा की डेट शीट में 04 अप्रैल, 2023 को पड़ने वाली परीक्षाओं को 27 मार्च, 2023 को स्थानांतरित कर दिया गया है. ध्यान रहे कि कक्षा 10वीं की डेटशीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कक्षा 10वीं या माध्यमिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 21 मार्च, 2023 को समाप्त होंगी. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 05 अप्रैल, 2023 को समाप्त होंगी. परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे की शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा देने वाले छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी मिलेगा.
कब मिलेगा एडमिट कार्ड
बोर्ड ने अभी तक एग्जाम एडमिट कार्ड जारी करने की डेट का ऐलान नहीं किया है. संभव है कि एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जनवरी के दूसरे सप्ताह में ही जारी कर दिए जाएंगे. सभी स्कूल प्रमुख एडमिट कार्ड डाउनलोड कर इन्हें छात्रों को उपलब्ध कराएंगे. छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पाने के लिए अपने स्कूल से संपर्क में रहना होगा.
रिवाइज्ड डेटशीट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें