Advertisement

CBSE कक्षा 6 से 8 के बच्‍चों को देगा 'हैंडीक्राफ्ट' सीखने का मौका, लॉन्‍च की स्‍टूडेंट हैंडबुक

सीबीएसई कक्षा 6-8 में 12 घंटे की अवधि के स्किल मॉड्यूल के रूप में 'हस्तशिल्प' प्रदान कर रहा है. 'हस्तशिल्प' पर यह स्किल मॉड्यूल प्रैक्टिकल एक्टिविटीज़ पर केंद्रित है और छात्रों को सीखने का अनुभव प्रदान करेगा.

CBSE Handicraft Handbook CBSE Handicraft Handbook
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • कक्षा 6 से 8 के बच्‍चों के लिए यह हैंडबुक लॉन्‍च की गई है
  • यह मॉड्यूल 12 घंटे की अवधि का है

CBSE Handicraft Skill Module: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हैंडीक्राफ्ट एंड कार्पेट सेक्‍टर स्किल काउंसिल (HCSSC) के सहयोग से हाल ही में राजधानी में कक्षा 6 से 8 के लिए 'हस्तशिल्प' पर स्किल मॉड्यूल के लिए एक स्‍टूडेंट हैंडबुक लॉन्‍च की है. 'हस्तशिल्प' पर यह स्किल मॉड्यूल प्रैक्टिकल एक्टिविटीज़ पर केंद्रित है और छात्रों को सीखने का अनुभव प्रदान करेगा. इस हैंडबुक में दो मॉड्यूल शामिल होंगे, पेपर माशे (paper mache) और फैशन ज्‍यूलरी. 

Advertisement

सीबीएसई कक्षा 6-8 में 12 घंटे की अवधि के स्किल मॉड्यूल के रूप में 'हस्तशिल्प' प्रदान कर रहा है. बोर्ड के निदेशक (कौशल शिक्षा और प्रशिक्षण) डॉ बिस्वजीत साहा ने बताया कि 700 से अधिक स्कूलों ने पहले ही इस मॉड्यूल को शुरू करने का विकल्प चुना है और सीबीएसई छात्रों को इस कौशल मॉड्यूल को पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा.

'हस्तशिल्प' पर स्‍टूडेंट हैंडबुक या वर्कबुक CBSE की अकादमिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध होगी. बोर्ड के अनुसार, इस कौशल मॉड्यूल को पढ़ाने के लिए आवश्यक सभी उपकरण स्कूल द्वारा आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं और यह छात्रों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement