
CBSE Datesheet: CBSE बोर्ड ने अगले अकादमिक सेशन की कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म -I बोर्ड परीक्षाओं के लिए माइनर सब्जेक्ट्स की डेटशीट जारी कर दी है. बोर्ड ने सभी विषयों को माइनर और मेजर कैटेगरी में डिवाइड किया है जिसके बाद डेटशीट तैयार की गई है. जारी डेटशीट में बोर्ड ने पंजाबी भाषा को माइनर यानी कम महत्व वाले सब्जेक्ट्स की कैटेगरी में रखा है जिसके चलते आपत्तियां उठने लगीं. पंजाब के सीएम समेत राज्य शिक्षा मंत्री ने इसपर की थी और बोर्ड ने अपना निर्णय बदलने के लिए भी कहा था.
बोर्ड ने अब इस मामले पर अपना स्पष्टीकरण दिया है. बोर्ड ने यह स्पष्ट किया जाता है कि सब्जेक्ट्स का वर्गीकरण से प्रशासनिक आधार पर किया गया है, जो विषय में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर तय किया गया है. बोर्ड ने टर्म - I परीक्षा आयोजित करने के उद्देश्य से सब्जेक्ट्स को क्वासिफाई किया है. यह किसी भी तरह से मेजर या माइनर के रूप में विषयों के महत्व को नहीं दर्शाता है.
बोर्ड ने कहा है कि अकादमिक दृष्टि से प्रत्येक विषय समान रूप से महत्वपूर्ण है. पंजाबी क्षेत्रीय भाषाओं में से एक है. परीक्षाओं के संचालन के लिए जरूरी तैयारियों के लिए प्रशासनिक सुविधा के उद्देश्य से सभी क्षेत्रीय भाषाओं को माइनर कैटेगरी में रखा गया है. बोर्ड के अनुसार, जिन विषयों में एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्या कम होती है उसे माइनर सब्जेक्ट माना गया है.