Advertisement

डमी स्कूलों पर CBSE का सख्त एक्शन, दिल्ली-राजस्थान के 21 स्कूलों की संबद्धता रद्द

सीबीएसई ने डमी स्कूल और अधिक संख्या में छात्रों के एडमिशन करने के मामले में दिल्ली और राजस्थान के 21 स्कूलों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. सीबीएसई ने उन 21 स्कूलों की संबद्धता रद्द कर दी, जिनमें कई तरह की गड़बड़ियां पाई गई थीं.

CBSE Board Surprise Inspection CBSE Board Surprise Inspection
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 'डमी स्कूलों' पर नकेल कसते हुए दिल्ली और राजस्थान के 21 स्कूलों की संबद्धता रद्द कर दी है, जबकि छह सीनियर सेकेंडरी से सेकेंडरी लेवल पर डाउनग्रेड कर दिया है.  सीबीएसई के अधिकारियों ने कहा कि यह कदम सितंबर में राजस्थान और दिल्ली के स्कूलों में किए गए औचक निरीक्षण के बाद उठाया गया है, जिसमें कई खामियां पाई गई थीं.

Advertisement

सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा, "डमी या गैर-उपस्थित प्रवेशों की प्रथा स्कूली शिक्षा के मूल उद्देश्य के खिलाफ है, जिससे छात्रों के बुनियादी विकास से समझौता होता है. इस मामले में हम डमी स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही सभी संबद्ध संस्थानों को डमी या जरूरत से ज्यादा एडमिशन करने के लालच का विरोध करने के लिए एक संदेश भेज रहे हैं."

हिमांशु गुप्ता ने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाई गई गड़बड़ियों को लेकर औचक निरीक्षण समितियों की रिपोर्ट को संबंधित स्कूलों को एक रिपोर्ट के रूप में लिस्ट किया गया था. उन्होंने कहा, "स्कूलों द्वारा प्रस्तुत जवाबों की बोर्ड द्वारा विस्तार से जांच की गई. निरीक्षण के बाद और वीडियोग्राफिक सबूतों के आधार पर, 21 स्कूलों की संबद्धता वापस ले ली गई और छह स्कूलों को वरिष्ठ माध्यमिक से माध्यमिक स्तर पर डाउनग्रेड कर दिया गया." जिन 21 स्कूलों की संबद्धता वापस ली गई है, उनमें से 16 दिल्ली में हैं जबकि उनमें से पांच राजस्थान के कोचिंग हब-कोटा और सीकर में हैं.

Advertisement

बता दें कि सिंतबर में सीबीएसई ने दिल्ली और राजस्थान के 27 स्कूलों को छात्रों के एडमिशन और अटेंडेंस की गड़बड़ियों को लेकर नोटिस भेजा था. इनमें राजस्थान में पांच (दो सीकर और तीन कोटा के) और दिल्ली (ईस्ट व वेस्ट रीजन) के 22 स्कूल शामिल थे. सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता ने इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. सीबीएसई का कहना था कि वह शिक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने सभी संस्थानों में अनुपालन की निरंतर निगरानी जारी रखेगा. अब सीबीएसई ने 21 स्कूलों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement