Advertisement

रिजल्ट से तनाव में हैं तो CBSE की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग का लाभ लें, 1800-11-8004 पर करें कॉल

काउंसलिंग सर्विस 13 मई से 27 मई, 2023 तक सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध रहेंगी. बोर्ड द्वारा यह सर्विस पिछले 25 वर्षों से दी जा रही है और इसका उद्देश्य छात्रों की परीक्षा और रिजल्‍ट से संबंधित सामान्य मनोवैज्ञानिक समस्याओं को दूर करने में मदद करना है.

CBSE Free Counselling CBSE Free Counselling
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

CBSE Counselling Service: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने घोषणा की है कि वह 2023 सीबीएसई एग्‍जाम रिजल्‍ट की घोषणा के साथ ही छात्रों और अभिभावकों को मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग सर्विस प्रदान करेगा. काउंसलिंग सर्विस 13 मई से 27 मई, 2023 तक सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध रहेंगी. बोर्ड द्वारा यह सर्विस पिछले 25 वर्षों से दी जा रही है और इसका उद्देश्य छात्रों की परीक्षा और रिजल्‍ट से संबंधित सामान्य मनोवैज्ञानिक समस्याओं को दूर करने में मदद करना है.

Advertisement

टेली-काउंसलिंग हेल्पलाइन 1800-11-8004 डायल करें 
काउंसलिंग के दूसरे चरण के दौरान, CBSE से संबद्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के कुल 59 प्रशिक्षित काउंसलर और विशेष शिक्षक, साथ ही मनोवैज्ञानिक टेली-काउंसलिंग के लिए उपलब्ध होंगे. इनमें से 53 विशेषज्ञ भारत में स्थित हैं, जबकि छह संयुक्त अरब अमीरात और ओमान से हैं. स्‍टूडेंट्स देश में कहीं से भी केंद्रीकृत टोल-फ्री नंबर 1800-11-8004 पर रिजल्‍ट संबंधी चिंता और तनाव से संबंधित जानकारी और उपयोगी सुझाव प्राप्त कर सकते हैं.

वेबसाइट पर भी मिलेगी सहायता
इसके अलावा, CBSE की वेबसाइट पर काउंसलिंग लिंक हितधारकों को जानकारी और सहायता प्राप्त करने के कई तरीके प्रदान करता है. सीबीएसई की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग सेवाएं छात्रों को एग्‍जाम रिजल्‍ट के दबाव के कारण होने वाले तनाव, चिंता और अवसाद को मैनेज करने में मदद कर सकती हैं. प्रशिक्षित और अनुभवी परामर्शदाता और शिक्षक प्रदान करके, बोर्ड का उद्देश्य छात्रों को अकादमिक प्रदर्शन के साथ आने वाली विभिन्न मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक चुनौतियों से निपटने में मदद करना है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement