Advertisement

CGBSE 10th, 12th Board Exam 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड का जरूरी नोटिस जारी, 10 जनवरी से शुरू होंगे 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल

CGBSE 10th, 12th Board Exam 2024 Important notice: छत्तीसगढ़ बोर्ड जनवरी 2024 में 10वीं और 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू करने जा रहा है. इसके बाद थ्योरी एग्जाम शुरू होंगे. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर एक नोटिस जारी प्रैक्टिकल एग्जाम डेट्स की जानकारी दी है.

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने प्रैक्टिकल एग्जाम डेट का नोटिस जारी किया.  (सांकेतिक तस्वीर) छत्तीसगढ़ बोर्ड ने प्रैक्टिकल एग्जाम डेट का नोटिस जारी किया. (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

CGBSE 10th, 12th Board Exam 2024 Important notice: छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 से संबंधित जरूरी नोटिस जारी हुआ है. छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने 2024 सत्र के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी 2024 में आयोजित करने का फैसला लिया है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर एक नोटिस जारी इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 10वीं और 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से शुरू होंगे और 31 जनवरी 2024 तक चलेंगे. इसके बाद थ्योरी एग्जाम शुरू होंगे. हालांकि बोर्ड ने अभी छत्तीसगढ़ बोर्ड थ्योरी एग्जाम 2024 की तारीखों की घोषणा नहीं की है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड फरवरी 2024 में ही थ्योरी एग्जाम शुरू कर सकता है. बोर्ड जल्द ही एग्जाम डेट्स (CGBSE 10th, 12th Board Exam 2024 Dates) जारी कर सकता है. छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

बाहरी परीक्षकों को परमिशन नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान बोर्ड स्कूलों को बाहरी परीक्षक नियुक्त करने की अनुमति नहीं देगा, अगर ऐसा किया जाता है, तो ऐसी परीक्षा किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी और छात्रों को होने वाले नुकसान के लिए स्कूल पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे. इसके अलावा बाहरी परीक्षक इस निर्धारित अवधि के दौरान सटीक परीक्षा तिथियों की पुष्टि करेगा.

Advertisement

CGBSE 10th, 12th Board Exam 2024 का जरूरी नोटिस, यहां देखें

स्कूल अपने विषय के शिक्षकों को आंतरिक परीक्षक के रूप में नियुक्त कर सकते हैं. बोर्ड का कबना है कि वह परियोजना कार्य के लिए बाहरी लोगों की नियुक्ति नहीं करेगा और यह संस्थान स्तर पर किया जाएगा. प्रोजेक्ट का काम भी इसी निर्धारित अवधि में पूरा करना है. स्कूलों को इन व्यावहारिक परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए पिछले वर्षों की शेष उत्तर पुस्तिकाओं का उपयोग करने के लिए कहा गया है और कमी होने पर उन्हें स्थानीय स्तर पर व्यवस्था करनी होगी.

प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट वर्क का आंतरिक मूल्यांकन संस्था स्तर पर किया जायेगा. बोर्ड ने कहा, स्कूल 10 फरवरी तक बोर्ड पोर्टल पर प्रैक्टिकल परीक्षाओं के मार्क्स दर्ज करेंगे, दो हार्ड कॉपी निकालेंगे और बाहरी परीक्षकों से हस्ताक्षर कराएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement