Advertisement

NASA के साथ स्‍पेस में एस्टेरॉयड खोजेंगी 16 साल की रितिका, देशभर में 6 बच्‍चों का हुआ चयन

NASA ने अपने सिटिजन प्रोजेक्‍ट में स्‍कूली बच्‍चों को शामिल करने का निर्णय लिया है. रितिका ने इस प्रोजेक्‍ट में भाग लेने के लिए कई स्‍तर पर प्रेजेंटेशन दिए. इस प्रोजेक्‍ट के लिए कुल 6 स्‍टूडेंट्स को चुना गया है जिसमें रितिका भी एक हैं.

रितिका ध्रुव (Photo: CM Bhupesh Baghel Twitter) रितिका ध्रुव (Photo: CM Bhupesh Baghel Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद जिले की 16 वर्ष की 11वीं की छात्रा रितिका ध्रुव को NASA ने अपने सिटिजन साइंस प्रोजेक्‍ट के लिए चुना है. रितिका ने अंतरिक्ष में ब्‍लैक होल से आने वाली आवाज पर एक प्रेजेंटेशन दी थी जिससे IIT बॉम्‍बे और सतीश धवन स्‍पेस सेंटर, आंध्र प्रदेश के वैज्ञानिक काफी प्रभावित हुए.

रितिका जिले के नयापारा स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल की 11वीं की छात्रा हैं. उन्‍होंने NASA के एस्टेरॉयड सर्च प्रोग्राम में भाग लिया जिसमें उनका चयन हो गया. राज्‍य के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर छात्रा को बधाई दी है. 

Advertisement

6 स्‍टूडेंट्स का हुआ चयन
नासा ने अपने सिटिजन प्रोजेक्‍ट में स्‍कूली बच्‍चों को शामिल करने का निर्णय लिया है. रितिका ने इस प्रोजेक्‍ट में भाग लेने के लिए कई स्‍तर पर प्रेजेंटेशन दिए. इस प्रोजेक्‍ट के लिए कुल 6 स्‍टूडेंट्स को चुना गया है जिसमें रितिका भी एक हैं. वह अब ISRO के साथ एक सप्‍ताह की ट्रेनिंग लेंगी जिसके बाद वह नासा के प्रोजेक्‍ट का हिस्‍सा बनेंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement