Advertisement

छत्‍तीसगढ़: कोरोना से अनाथ हुए बच्‍चों की शिक्षा का खर्च उठाएगी राज्य सरकार, CM का ऐलान

Covid19 Crisis: राज्‍य में महतारी दुलार स्‍कीम के तहत बच्‍चों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी. मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि स्‍वामी आत्‍मानंद इंग्लिश मीडियम स्‍कूल में एडमिशन लेने वाले बच्‍चों को वरीयता दी जाएगी तथा बच्‍चों से कोई फीस नहीं मांगी जाएगी.

Bhupesh Baghel (File Photo) Bhupesh Baghel (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • महतारी दुलार स्‍कीम के तहत बच्‍चों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी
  • मध्‍य प्रदेश सरकार भी ऐसी घोषणा कर चुकी है

Covid19 Crisis: छत्‍तीसगढ़ सरकार ने भी अब फैसला किया है कि राज्‍य में जिन अभिभावकों की मौत महामारी में हुई है, उनके आश्रित बच्‍चों की शिक्षा और अन्‍य खर्च राज्‍य सरकार उठाएगी. प्रदेश के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की. उन्‍होंने कहा, "प्रदेश सरकार उन बच्‍चों की शिक्षा का जिम्‍मा उठाएगी जिन्‍होंने अपने परिवार के लोगों को कोरोना महामारी के चलते खो दिया है." 

Advertisement

राज्‍य में महतारी दुलार स्‍कीम के तहत बच्‍चों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी. महामारी के चलते अनाथ हुए बच्‍चों की शिक्षा का पूरा खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी. मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि स्‍वामी आत्‍मानंद इंग्लिश मीडियम स्‍कूल में एडमिशन लेने वाले बच्‍चों को वरीयता दी जाएगी तथा बच्‍चों से कोई फीस नहीं मांगी जाएगी.

इससे पहले गुरुवार को मध्‍य प्रदेश सरकार ने भी ऐसी ही घोषणा की है. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना से जान गंवाने वाले अभिभावकों के बच्‍चों को प्रदेश सरकार मुफ्त शिक्षा, राशन और पेंशन भी देगी. इससे अलावा छोटे व्‍यापारियों को अपनी आजीविका कमाने के लिए जरूरी लोन लेने में प्रदेश सरकार गारंटर बनकर मदद करेगी.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement