Advertisement

छत्तीसगढ़: मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, राज्‍य में शुरू होंगे 422 आत्‍मानंद महाविद्यालय

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 422 स्कूलों को आत्‍मानंद स्कूल में बदलने की घोषणा की थी. इस योजना के पहले चरण में आगामी शैक्षणिक सत्र जून 2023 से राज्य के प्रमुख नगरों में कम से कम 10 इंग्लिश मीडियम कॉलेज खोलने का लक्ष्‍य रहेगा. मुख्यमंत्री सितंबर के पहले सप्ताह में कलेक्टरों की बैठक लेंगे.

CM Bhupesh Baghel (File Photo) CM Bhupesh Baghel (File Photo)
सुमी राजाप्पन
  • रायपुर,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

Chhattisgarh Schools Update: छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने स्‍वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में प्रदेश में नये 422 स्‍वामी आत्‍मानंद महाविद्यालय प्रारम्‍भ करने का ऐलान किया था. इस संबंध में अब स्कूल शिक्षा सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है. सभी कलेक्‍टरों से जिले में संचालित स्वामी आत्माानंद विद्यालयों की जानकारी मांगी गई है.

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 422 स्कूलों को आत्माानंद स्कूल में बदलने की घोषणा की थी. उन्‍होंने कहा था कि 252 स्‍कूल बस्‍तर एवं सरगुजा संभाग से होंगे. इसके अलावा दंतेवाड़ा जिले के शत प्रतिशत शासकीय हाईस्‍कूल और हायर सेकेण्‍ड्री स्‍कूल स्‍वामी आत्‍मानंद उत्‍कृट विद्यालय में बदले जाएंगे.

Advertisement

इस योजना के पहले चरण में आगामी शैक्षणिक सत्र जून 2023 से राज्य के प्रमुख नगरों में कम से कम 10 इंग्लिश मीडियम कॉलेज खोलने का लक्ष्‍य रहेगा. इसके बाद आगामी तीन साल में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आत्‍मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज शुरू किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री सितंबर के पहले सप्ताह में कलेक्टरों की बैठक लेंगे. बैठक में चर्चा का मुख्य मुद्दा स्वामी आत्मानंद स्कूल के विकास से भी जुड़ा रहेगा. छात्रों के हित में मुख्‍यमंत्री का यह बड़ा फैसला है. सितंबर में होने वाली बैठक के बाद इस संबंध में कार्ययोजना तैयार होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement