Advertisement

Christmas Day 2021: जानें क्‍या है क्रिसमस डे का इतिहास और 25 दिसंबर का महत्‍व

Christmas 2021 Date: ईसा मसीह के जन्‍म का सटीक महीना और तारीख अभी तक पता नहीं है लेकिन ऐसा माना जाता है कि पश्चिमी ईसाई चर्च ने चौथी शताब्दी के मध्य में 25 दिसंबर को क्रिसमस के रूप में मनाने को मान्‍यता दी.

Christmas Day 2021: Christmas Day 2021:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

Christmas 2021 Date: क्रिसमस डे अब बस कुछ ही दिन दूर है. हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्‍योहार दुनिया का सबसे बड़ा त्‍योहार है. पूरी दुनिया में इसका इंतजार रहता है और इसे बहुत भव्यता के साथ मनाया जाता है. ये दिन साज-सजावट और अपनों को तोहफे देने का दिन है. आइये जानते हैं इसका इतिहास और क्‍या है इस दिन का महत्‍व.

Advertisement

Christmas 2021 History and Significance:
ईसाई मान्‍यता के अनुसार, क्रिसमस डे के दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था. इनका जन्‍म बेथलेहम में जोसेफ और मैरी के घर हुआ था. मसीह के जन्‍म का सटीक महीना और तारीख अभी तक पता नहीं है लेकिन ऐसा माना जाता है कि पश्चिमी ईसाई चर्च ने चौथी शताब्दी के मध्य में 25 दिसंबर को क्रिसमस के रूप में मनाने को मान्‍यता दी. आधिकारिक तौर पर 1870 में, अमेरिका ने क्रिसमस के दिन फेडरेल हॉलिडे की घोषणा की. 

Christmas 2021 Importance:
क्रिसमस बहुत ही भव्यता के साथ मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि लोगों को पाप करने से बचाने और रोकने के लिए भगवान ने अपने बेटे को भेजा था. ईसा मसीह ने लोगों को पाप-मुक्‍त रखने के लिए अपने प्राण त्‍याग दिए थे. इस मौके पर लोग क्रिसमस ट्री सजाते हैं और चर्च जाते हैं. इस दिन अपने परिवार और मित्रों को तोहफे देने की भी परंपरा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement