Advertisement

Paper Leak करने के लिए दीवार फांदकर स्कूल में घुसा, लड़की के पेपर की फोटो खींची, फिर... तेलंगाना में 5 अरेस्ट

Class 10 Board Exam Paper Leak Case: 21 मार्च को, एक नाबालिग लड़का नलगोंडा जिले के नकरेकल शहर में राज्य द्वारा संचालित लड़कियों के आवासीय विद्यालय (परीक्षा केंद्र) की दीवार पर चढ़ गया और अपने मोबाइल फोन से एक छात्रा से प्रश्नपत्र की तस्वीर ले ली. पुलिस ने कहा कि उसने एक खिड़की के पास खड़े होकर तस्वीर ली, जब लड़की ने उसे प्रश्नपत्र दिखाया.

During the CBI raids, candidates were found with photocopies of hand-written question papers. (Representative photo) During the CBI raids, candidates were found with photocopies of hand-written question papers. (Representative photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

Class 10 Board Exam Paper Leak Case: तेलंगाना एसएससी 10वीं बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए लोगों में एक प्राइवट स्कूल टीचर, एक फोटोकॉपी सेंटर का मालिक और एक छात्र शामिल है.तेलंगाना में नलगोंडा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के शिवराम रेड्डी ने जिले में कक्षा 10 (एसएससी) बोर्ड परीक्षा के तेलुगु प्रश्नपत्र के कथित लीक होने के सिलसिले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी दी है.

Advertisement

दरअसल, 21 मार्च को, एक नाबालिग लड़का नलगोंडा जिले के नकरेकल शहर में राज्य द्वारा संचालित लड़कियों के आवासीय विद्यालय (परीक्षा केंद्र) की दीवार पर चढ़ गया और अपने मोबाइल फोन से एक छात्रा से प्रश्नपत्र की तस्वीर ले ली. पुलिस ने कहा कि उसने एक खिड़की के पास खड़े होकर तस्वीर ली, जब लड़की ने उसे प्रश्नपत्र दिखाया. हालांकि छात्रा को परीक्षा देने से रोक कर दिया गया.

पुलिस ने पीटीआई को बताया कि इसके बाद क्वेश्चन पेपर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अन्य आरोपियों को भेजा गया और प्राइवेट स्कूल के टीचर ने कुछ प्रश्नों के उत्तर लिखकर अन्य आरोपियों को वापस भेज दिए. उन्होंने फोटोकॉपी केंद्र से आंसर्स के प्रिंटआउट लिए.

आरोपी आंसर की पर्चियां लेकर कुछ छात्रों को सौंपने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचे, लेकिन पुलिस को देखकर वे भाग गए. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के बच्चों को अवैध तरीकों से अच्छे अंक दिलाने में मदद करने के इरादे से प्रश्नपत्र हासिल करने की योजना बना रहे थे और बाद में आंसर वाली पर्चियां परीक्षा दे रहे छात्रों को देना चाहते थे.

Advertisement

डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को 23 मार्च को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और मामले में आरोपी के रूप में नामित छह अन्य के खिलाफ जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement