Advertisement

पंजाब में 5वीं कक्षा के एक प्रश्नपत्र पर बवाल, सरकार ने अपनी ही उपलब्धि पर बच्चों से पूछ लिया सवाल!

अकाली दल के महासचिव और प्रवक्ता डॉ दलजीत चीमा ने सरकारी योजना के प्रचार के लिए छोटे बच्चों के इस्तेमाल पर सरकार की आलोचना की है.

प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 13 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST
  • पांचवीं कक्षा के छात्रों से हाल ही बढ़ाई गई सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर पूछा सवाल
  • साढ़े चार साल बाद पूरा किया किया पेंशन बढ़ाने का चुनावी वादा ,वो भी अधूरा
  • सरकार का जवाब: बच्चों के जरिए लाभार्थियों तक पहुंचाना चाहते हैं सूचना

पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पांचवी कक्षा के छात्रों से सामाजिक शिक्षा विषय पर पूछे गए एक सवाल पर बवाल खड़ा हो गया है. हालांकि यह प्रश्न पत्र प्रैक्टिस के लिए था लेकिन इसमें राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन के एक विज्ञापन पर आधारित सवाल पूछा गया था. यह प्रैक्टिस प्रश्न पत्र सोमवार को बांटा गया. इसी महीने तीसरी से पांचवी कक्षा के छात्रों की मिडटर्म परीक्षाएं भी होनी हैं. 

Advertisement

अकाली दल के महासचिव और प्रवक्ता डॉ दलजीत चीमा ने सरकारी योजना के प्रचार के लिए छोटे बच्चों के इस्तेमाल पर सरकार की आलोचना की है. वहींं पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के विधायक हरपाल चीमा ने इसे शर्मनाक करार देते हुए प्रश्न पत्र को तुरंत रद्द करने की मांग की है.

चीमा ने कहा कि देखिए ये बहुत शर्म की बात है कि पंजाब की कैप्टन सरकार अब बच्चों पर भी राजनीति कर रही है. अब बच्चों से भी पूछा जा रहा है कि वृद्धावस्था पेंशन कैसे शुरू हुई ,कब चालू हुई और उसमें कितने पैसे बढ़ाए गए. मैं समझता हूं कि यह बहुत ही घटिया स्तर की राजनीति है. 

चीमा ने कहा कि बच्चों से इस तरह के सवाल करना बताता है कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 4.5 सालों में कोई भी काम पंजाब में नहीं किया. इसीलिए उसे इस तरह के विज्ञापन देने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि प्रश्न पत्र को तुरंत रद्द करें और पंजाब के लोगों से माफी मांगें. 

Advertisement

हरपाल चीमा ने कहा कि पेंशन की बढ़ी हुई राशि  9 सितंबर से मंजूर  की गई है जो पंजाब के लोगों के साथ एक बहुत बड़ा मजाक है. कैप्टन अमरिंदर ने साल 2017 में लोगों से वादा किया था कि वह लोगों को ₹2500 प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन देंगे लेकिन 4.5 साल बाद पेंशन बढ़ाई तो सिर्फ 1500 रुपए, वह भी आखिरी साल में चुनाव के नजदीक आने पर बढ़ाई गई.  

पांचवीं कक्षा का प्रश्नपत्र
पांचवीं कक्षा का प्रश्नपत्र

उधर, पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनीत जोशी ने सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने पूछा है कि क्या सरकार ने पिछले तीन सालों से रुकी हुई पेंशन की अदायगी कर दी है या नहीं. 

जोशी ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार कार्यकाल के 4.5 साल पूरे होने के बाद जो कुछ भी कर रही है, वो लोगों को पता है. कैप्टन साहब को लोगों को यह भी बताना चाहिए कि आपने पेंशन तो बढ़ा दी लेकिन क्या लोगों को पिछले 3 सालों से पुरानी पेंशन मिल रही है या नहीं. जवाब है नहीं. सच्चाई यह है कि आप सत्ता वापसी का कोई भी तरीका नहीं छोड़ रहे हैं. हद तो तब हो गई जब छोटे बच्चों से अपने इश्तेहार को लेकर ही सवाल पूछ लिए आज तक प्रचार का यह तरीका किसी ने नहीं अपनाया है. 

Advertisement

उधर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए पंजाब सरकार के प्रवक्ता डॉ राजकुमार वेरका ने कहा कि सरकार बच्चों के जरिए लाभार्थियों तक सरकार की योजना की जानकारी पहुंचाना चाहती है जिसमें कुछ गलत नहीं. वेरका ने कहा कि देखिए मैं समझता हूं कि जो योजनाएं हैं वह घर-घर तक पहुंचे. उसका लाभ पूरे पंजाब के लोगों को हो और बच्चे अपने घर जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में अपने माता-पिता को बताएं जिसका लाभ उन परिवारों को हो सके. मुझे लगता है कि इसमें कुछ भी विवादित नहीं है क्योंकि यह तो सामान्य ज्ञान की बात है और इसकी जानकारी बच्चों को सबसे पहले होनी चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement