Advertisement

Success Story: यूपी पुलिस के सिपाही ने पास की CDS परीक्षा, अब लेफ्टिनेंट बनकर करेंगे देश की सेवा

Success Story: विमल को अपने तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली है. पहले दो प्रयासों में उन्‍हें कामयाबी नहीं मिली, मगर उन्‍होंने हार नहीं मानी. उन्‍होंने बताया कि थाने में ड्यूटी के दौरान जब भी उन्हें समय मिलता था वह पूरी लगन से पढ़ाई  करते थे. उनके पिता भी उन्हें तैयारी जारी रखने की प्रेरणा देते थे.

Vimal Kumar UP Police Vimal Kumar UP Police
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

Success Story: उत्तर प्रदेश के आगरा में सिपाही विमल कुमार अब सेना में लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करेंगे. सिपाही विमल थाना छत्ता में तैनात हैं. उन्‍होंने पुलिस सेवा में रहते हुए CDS परीक्षा की तैयारी की और एग्‍जाम क्रैक भी किया. CDS परीक्षा पास करने के बाद विमल जोश, जुनून और जज्बे की मिसाल बनकर सबके सामने खड़े हो गए हैं.

Advertisement

विमल को अपने तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली है. पहले दो प्रयासों में उन्‍हें कामयाबी नहीं मिली, मगर उन्‍होंने हार नहीं मानी. उन्‍हें मिली इस सफलता पर पुलिस महकमे में हर्ष का माहौल है. SSP आगरा समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने उन्‍हें बधाई दी है. 

मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले विमल का चयन वर्ष 2021 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर हुआ था. वह BA पास हैं. विमल कुमार के पिता सेना से रिटायर हुए हैं. पिता को देखकर ही उन्‍हें सेना में जाने की प्रेरणा मिली थी. विमल ने बताया कि थाने में ड्यूटी के दौरान जब भी उन्हें समय मिलता था वह पूरी लगन से पढ़ाई  करते थे. उनके पिता भी उन्हें तैयारी जारी रखने की प्रेरणा देते थे.

विमल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद को दिया है. उनका कहना है कि लक्ष्य के साथ अगर उसे पूरा करने की लगन है, तो सफलता जरूर मिलती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement