
Constitution Day 2022 Speech: संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है. आज ही के दिन आजाद भारत को एक संविधान मिला था. 26 नवंबर 1949 को, संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया, जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 19 नवंबर 2015 को सूचित किया था, कि भारत सरकार ने नागरिकों के बीच संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए 26 नवंबर को प्रतिवर्ष 'संविधान दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
इस दिन हर देशवासी इस बात को लेकर गौरव महसूस करता है कि संविधान हम सब की सर की छत है. इस दिन स्कूल, कॉलेजों में भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है. अगर आप भी आज के दिन एक दमदार भाषण देना चाहते हैं तो संविधान से जुड़े कुछ तथ्यों को अपनी स्पीच में जरूर शामिल करें. कुछ जरूरी तथ्य यहां देखें-
- अपने मूल रूप में, भारत के संविधान में 22 भागों और 8 अनुसूचियों में 395 लेख शामिल थे, जिसमें लगभग 145,000 शब्द थे.
- भारतीय संविधान अब तक अपनाया गया सबसे लंबा राष्ट्रीय संविधान है.
- वर्तमान में, संविधान में 25 भागों में 470 लेख और पांच परिशिष्टों के साथ 12 अनुसूचियां हैं.
- संविधान सभा के सदस्यों ने 2 साल और 11 महीने की अवधि में कुल 11 सत्र और 167 दिन में पूरे संविधान का निर्माण किया था.
- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को संविधान का जनक माना जाता है.
- प्रेम बिहारी ने मूल संविधान को इटैलिक शैली में हाथ से लिखा. जिसके प्रत्येक पृष्ठ को चित्रकार राममनोहर सिन्हा और नंदलाल बोस ने अलंकृत किया.