Advertisement

गुजरात में हिजाब पर विवाद... बोर्ड परीक्षा में नकाब उतरवाने वाली टीचर को सस्पेंड करने की मांग

Controversy over hijab in Gujarat: गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 11 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी हैं, जो 26 मार्च तक चलेंगी.  इस साल गुजरात बोर्ड की परीक्षा के लिए 15.20 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है. बुधवार को भरूच में एक एग्जाम सेंटर पर छात्राओं के हिजाब उतरवाने का मामला सामने आया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

Controversy over hijab in Gujarat: गुजरात बोर्ड परीक्षा के दौरान हिजाब पर विवाद का मामला सामने आया है. घटना भरूच एग्जाम सेंटर की है, जहां स्कूल टीचर ने बोर्ड परीक्षा के दौरान मुस्लिम छात्राओं का हिजाब उतरवा दिया. इसके बाद टीचर को सस्पेंड करने की मांग की जा रही है. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. हंगामा होने के बाद डिस्ट्रिक एजुकेशन डिपार्टमेंट ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement

दरअसल, यह घटना गुजरात भरूच के लायंस स्कूल अंकलेश्वर की है. बुधवार को गुजरात बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा हुई थी. 10वीं क्लास का गणित का पेपर आयोजित किया गया था. छात्राओं का हिजाब निकलवाने को लेकर टीचर को सस्पेंड करने की मांग कर रहे शिकायतकर्ता का कहना है कि बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पांच मिनट पहले एग्जाम हॉल में पहुंची और जो छात्राएं सिर पर स्कार्फ या हिजाब पहने हुए थीं, उन्हें उतरवा दिया. परीक्षा से कुछ मिनट पहले टीचर के इस रवैये से एग्जाम हॉल में परीक्षा देने पहुंची उन छात्राओं का मोराल डाउन हुआ, कई छात्राओं ने बताया कि इसकी वजह से उनका पेपर भी खराब हो गया.

शिकायतकर्ता ने कहा कि टीचर ने बताया कि उन्हें एजुकेशन बोर्ड के ऑफिसर से स्कार्फ या हिजाब उतरवाने का निर्देश मिले थे. उन्होंने कहा कि अगर यह सच हो तो हम बोर्ड में इसकी शिकायत करेंगे. पुलिस को एक एप्लीकेशन लिखकर भी शिकायत की गई है, जरूरत पड़ी तो एफआईआर भी दर्ज कराएंगे. अगर टीचर ने खुद से ऐसा किया है तो हम उन्हें सस्पेंड करने की मांग करते हैं. हमारा मानना है कि बोर्ड परीक्षा के दौरान इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए, ताकि स्टूडेंट्स अच्छे से एग्जाम दे सके.

Advertisement

हिजाब पर विवाद
2022 में कर्नाटक के उडुपी में 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण कॉलेज में क्लास रूम में बैठने से रोक दिया गया था. इसके बाद मुस्लिम छात्रों को शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहने दिए जाने की अनुमति को लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए थे. पश्चिम बंगाल के हुगली में अंजुमन-ए-इस्लाम ने मुस्लिम छात्रों के लिए शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब की अनुमति देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. मिनी विधानसौध भवन के सामने आयोजित धरना में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने भाग लिया था और शासन को ज्ञापन सौंपा था.

कर्नाटक के बाद गुजरात के सूरत में एक स्कूल में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनकर आने पर हिंदू संगठन ने विरोध दर्ज कराया था. हालांकि विवाद को बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) संगठन के 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर आसपास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी थी.

बता दें कि  गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 11 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी हैं, जो 26 मार्च तक चलेंगी.  इस साल गुजरात बोर्ड की परीक्षा के लिए 15.20 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है. बोर्ड की परीक्षा के पेपर राज्य के तमाम जिलों के स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचा दिए गए हैं. नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, CCTV कैमरे और स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं.

Advertisement

(भरूच से गौतम डोडिया की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement