
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इस बीच प्राइवेट स्कूलों की क्लासेस शुरू होने वाली हैं. लिहाजा पैरेंट्स की चिंता बढ़ने लगी हैं. स्कूल प्रशासन ने कोविड-19 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली नगर निगम ने अपने स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है जबकि निगम के अस्पतालों ने इस बाबत तैयारी भी शुरू कर दी है.
स्कूलों ने नहीं दी पेरेंट्स को कोई जानकारी: DPA
दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन (DPA) की प्रेजिडेंट अपराजिता गौतम ने कहा कि 29 मार्च को पारित आदेश के अंतर्गत सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. देखने में आया है कि स्कूलों द्वारा पैरेंट्स को फेस मास्क अनिवार्य जैसी बेसिक जानकारी भी नहीं दी है. हमारा मानना है कि बच्चों की सुरक्षा दृष्टि से जरूरी है कि पैरेंट्स उनको मास्क पहनाकर स्कूल भेजें और कोविड नियमों का पालन करने को कहें. गौतम ने आगे कहा कि स्कूलों को सैनेटाइज करना और बच्चों के लिए हाथ धोने के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध कराना स्कूलों की जिम्मेदारी है. हमें यकीन है सभी इसका पालन करेंगे और सुरक्षित रहेंगे.
पेरेंट्स बोले- स्कूल करें कोविड नियमों का पालन
महाराजा अग्रसेन स्कूल में सेकंड क्लास में पढ़ने वाले बच्चे के पिता पंकज गुप्ता ने कहा कि फेस मास्क से संबंधित मेरे बेटे के स्कूल की तरफ से अभी तक तो कोई नोटिफिकेशन नहीं आया. अगर बात बच्चों की सुरक्षा की है तो मैं मास्क पहनने के पक्ष में हूं, बेशक मैं जानता हूं कि सारे समय मास्क पहनना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन आशा करता हूं कि स्कूल भी कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करेगा.
सेंट थॉमस द्वारका स्कूल में 6 क्लास में पढ़ने वाले बच्चे के पिता ज्योति कुमार ने कहा कि अगर स्कूल मास्क को अनिवार्य करते हैं तो बच्चे की सुरक्षा के लिए हम सभी बच्चों को मास्क लगाने को तैयार हैं लेकिन पहले स्कूल को ये सुनिश्चित करना पड़ेगा की उसका हर स्टाफ खुद मास्क में हो.
आपको बता दें की दिल्ली में फेस मास्क अब कहीं भी अनिवार्य नहीं है, वहीं अगर स्कूलों को ये छूट है कि वो अपने हिसाब से गाइडलाइंस बना सकते हैं. कुछ स्कूलों ने मास्क की अनिवार्यता की भी बात कही है. दिल्ली में कोरोना के 429 नए मामले आए हैं और एक की मौत दर्ज की गई है. दरअसल नए वेरिएंट xbb.1.16 आने वाले दिनों में आंकड़ों को बढ़ा सकता है. शनिवार को 14.37% पॉजिटिवेटी रेट के साथ 416 नए मामले सामने आए थे.