Advertisement

CUET 2022: छात्रों पर परीक्षा की तैयारी का दोहरा बोझ, छात्र बोले- पहले बोर्ड दो फिर सीयूईटी

CUET 2022: सीयूईटी में कई विषयों (subjects) की परीक्षा बहुत जल्दी-जल्दी होने से किसी की भी ठीक से तैयारी नहीं हो पा रही. जानिए- यूपी के छात्र इस पर क्या सोचते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो (PTI) प्रतीकात्मक फोटो (PTI)
शिल्पी सेन
  • लखनऊ ,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST
  • CUET एग्जाम 15 जुलाई से शुरू हो रहे हैं
  • लखनऊ के छात्रों ने दी सीयूईटी पर प्रत‍िक्र‍िया

लखनऊ पब्लिक कॉलेज की अनुष्का और तान्या दोनों को CUET की परीक्षा देनी है. 20 जुलाई को अनुष्का की परीक्षा है और 18 जुलाई को तान्या की, पर उनके कई दोस्तों की परीक्षा क़रीब एक महीने बाद है. इससे इनको निराशा है और इनको लग रहा है कि उन छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए ज़्यादा वक्त मिलेगा. अनुष्का और तान्या दोनों अपने स्कूल की टीचर्स से पढ़ाई और तैयारी में मदद ले रही हैं तो वहीं उनको ये भी लग रहा है कि CUET में कई विषयों (subjects) की परीक्षा बहुत जल्दी जल्दी होने से किसी की भी ठीक से तैयारी नहीं हो पा रही. 

Advertisement

बोर्ड रिजल्ट- सीयूईटी भी, इसलिए टेंशन दोगुना 

अभी CBSE का रिज़ल्ट नहीं आया है इसलिए छात्र कह रहे हैं कि एक तो बोर्ड के रिज़ल्ट का टेंशन है और CUET की तैयारी भी सामने है. इसके लिए मुश्किल हो रही है. हालांकि इन छात्राओं का ये भी मानना है कि CUET एक अच्छा मौक़ा है जिससे सभी को बराबर मौक़ा मिलेगा. अभी कुछ examination boards के marks का परसेंटेज ज़्यादा होने की वजह से एडमिशन में वहां के छात्र आगे हो जाते थे. 

टीचर्स बोले- बराबर का मौका दे रहा सीयूईटी 

अनुष्का और तान्या की तरह कई और छात्रों को भी इसके एग्जीक्यूशन में कुछ कमी दिख रही है. इधर इनके teachers का मानना है कि अभी इस बैच को दिक़्क़त इसलिए है क्योंकि पहली बार ये पता चलेगा कि इनके फ़ायदे और नुक़सान क्या हैं लेकिन छात्रों को बराबर का मौक़ा देने और एकरूपता लाने ले लिए ये अच्छा है. टीचर्स का मानना है कि अगर इन व्यावहारिक दिक़्क़तों को ध्यान में रखा जाए तो ये अच्छा फ़ैसला है. साथ ही बोर्ड के मार्क्स का भी कुछ हिस्सा इसमें एड किया का सकता है. 

Advertisement

कुछ टीचर्स का ये भी मानना है कि अभी पहला बैच होने की वजह से कुछ दिक़्क़तें हैं जो बाद में ठीक हो जाएंगी. साथ ही इस बार online और offline पढ़ाई होने से भी छात्रों के लिए मुश्किल समय है. 

CUET-2022: तैयारी का दोहरा बोझ 

बता दें कि Common Univetsity entrance test (CUET) 15 जुलाई से शुरू हो रहे हैं.  admit card मिलने शुरू हो गए हैं पर इसको लेकर डिबेट जारी है. ये भी कहा जा रहा है कि अगर कॉमन टेस्ट से admission होना है तो CBSE  की परीक्षा क्यों ज़रूरी है. पहले छात्र बारहवीं के बोर्ड की तैयारी करे और उसके बाद common entrance test की तो छात्रों पर परीक्षा की तैयारी का दोहरा बोझ होगा. 

लेकिन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत शिक्षा व्यवस्था में एकरूपता लाने के लिए 45 central universities में admission के लिए CUET को ज़रूरी कर दिया गया है यानि अब बोर्ड के नंबर काउंट नहीं होंगे. अब CUET के मार्क्स के आधार पर दाख‍िला मिलेगा. central universities के अलावा कई private universities और deemed universities भी इस आधार पर दाख‍िला लेंगे. 

एक एग्जाम, तारीखें अलग अलग
इसमें देश भर में छात्रों की परीक्षा के लिए datesheet बनाई गई है. यानी किसी छात्र की परीक्षा जुलाई में है तो किसी की अगस्त में, ये छात्रों को सही नहीं लग रहा. हालांकि UGC की ओर से कहा गया है कि ज़्यादातर छात्रों को उनके शहर में ही सेंटर दिया गया है पर कई छात्रों को दूर सेंटर होने की भी शिकायत है.छात्रों का कहना है कि कोविड को देखते हुए सिलेबस का जो हिस्सा डिलीट करवाया था, अब CUET में उसको भी शामिल किया गया है जिसकी वजह से अलग से उसकी तैयारी करनी पड़ रही है. 

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement