Advertisement

ओडिशा: हौसले को सलाम! कोविड पॉजिटिव होने पर अस्पताल के बेड से भी CA एग्जाम की तैयारी

ओडिशा के गंजाम जिले में कलेक्टर विजय अमृता कुलांगे ने कोविड अस्पताल का अचानक दौरा किया तो वहां भर्ती एक युवक को देखकर वे हैरान रह गए. कोविड-19 से संक्रमित ये युवक अस्पताल के बेड से ही अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) इम्तिहान की तैयारी कर रहा था.  

 Corona Patient preparing For CA Exam In Odisha Hospital Corona Patient preparing For CA Exam In Odisha Hospital
मोहम्मद सूफ़ियान
  • भुवनेश्वर,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • पॉजिटिव सोच के साथ पढ़ाई का बेमिसाल जज्बा
  • हॉस्पिटल के बेड से CA इम्तिहान की तैयारी
  • कोरोना पॉजिटिव होने पर सोच में निगेटिव नहीं

कोरोना के खौफ वाली तमाम खबरों के बीच कुछ ऐसी रिपोर्ट भी आ रही हैं जो इंसान के ऊंचे हौसले की गवाही देती हैं. ओडिशा के गंजाम जिले में कलेक्टर विजय अमृता कुलांगे ने कोविड अस्पताल (Covid Hospital) का अचानक दौरा किया तो वहां भर्ती एक युवक को देखकर वे हैरान रह गए. कोविड-19 से संक्रमित ये युवक अस्पताल के बेड से ही अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) इम्तिहान की तैयारी कर रहा था.  

Advertisement

कलेक्टर विजय कुलांगे ने ट्विटर पर इस युवक की फोटो अपलोड करने के साथ लिखा- “कामयाबी इत्तेफाक नहीं होती. आपको समर्पण की आवश्यकता होती है. मैंने कोविड अस्पताल का दौरा करने पर इस शख्स को सीए इम्तिहान के लिए स्टडी करते देखा. आपका समर्पण आपकी पीड़ा का एहसास कर देता है. इसके बाद कामयाबी सिर्फ औपचारिकता रह जाती है.” . 
 

आजतक से बातचीत में कलेक्टर विजय कुलांगे ने कहा, “मैं इस युवक का समर्पण देखकर हैरान था. पढ़ाई के लिए उसरी गंभीरता ये दिखाती है कि किसी को कोरोना की अधिक चिंता न करके मानसिक तौर पर मजबूत होना चाहिए. साथ ही ऊंची इच्छा शक्ति दिखानी चाहिए.” 

वाकई इस युवक का जज़्बा औरों के लिए भी मिसाल है. इंसान अगर भावनात्मक तौर पर मजबूत रहता है और अपने मिशन पर ही फोकस रखता है तो इस तरह की सकारात्मकता उसकी इम्युनिटी बढ़ाने का भी काम करती है. 

Advertisement

कोविड-19 महामारी ने लोगों की रूटीन जिंदगी के साथ मानसिक और भावनात्मक तौर पर भी प्रभावित किया है. कई केसों में देखा गया है कि टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव आते ही इंसान को अकेलापन, घबराहट, बेसब्री और हताशा घेर लेती है. कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन भी बेहद जरूरी है. ऐसे में आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ राय देते हैं कि वो ऐसी इनडोर एक्टिविटीज में समय बिताएं जो उन्हें अच्छी लगती हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement