Advertisement

CSJM University: कानपुर यूनिवर्सिटी में रैगिंग के आरोप में 7 इंजीनियरिंग छात्र हुए सस्‍पेंड, हॉस्‍टल भी खाली कराया

CSJM University: कानपुर यूनिवर्सिटी के शिवाजी ब्‍वायज़ हॉस्‍टल में रह रहे इंजीनियरिंग फर्स्‍ट ईयर के छात्र लगातार सीन‍ियर छात्रों की रैगिंग से परेशान थे. छात्रों ने इस संबंध में यूनिवर्सिटी प्रशासन को लिखित शिकायत दी जिसके बाद कुलपति ने 7 आरोपी छात्रों को सस्‍पेंड कर दिया. छात्रों पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया.

CSJM University Kanpur CSJM University Kanpur
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

CSJM University: कानपुर की छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी में जूनियर छात्रों से रैगिंग का मामला सामने आया है. इस मामले पर कुलपति ने 7 छात्रों को सस्‍पेंड कर दिया है. इसके साथ ही इन छात्रों को हॉस्‍टल खाली करने का भी आदेश दे दिया गया है. 

रैगिंग का हालिया मामला शिवाजी ब्‍वायज़ हॉस्‍टल का है जहां इंजीनियरिंग फर्स्‍ट ईयर के छात्र लगातार सीन‍ियर छात्रों की रैगिंग से परेशान थे. इन छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को लिखित शिकायत भी दी जिसके बाद कुलपति ने 7 आरोपी छात्रों पर सख्‍त कार्यवाई की.

Advertisement

यूनिवर्सिटी ने जांच में रैगिंग की घटनाओं को सही पाया और आरोपी छात्रों पर एक साल के निलंबन और 50 हजार के जुर्माने का आदेश दिया. अब इन छात्रों से हॉस्‍टल भी खाली कराया जा रहा है.

कुलसचिव डा. अनिल ने बताया है कि शिकायत मिलने के बाद जांच की गई जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार को दोषी छात्रों को निलंबित किया गया है. 

बता दें कि यह पहला मौका है कि जब सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में रैगिंग के प्रकरण में छात्रों का निलंबन, आर्थिक दंड व छात्रावास खाली कराने की कार्रवाई की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement