Advertisement

CTET: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की डेट बढ़ी, जानें- एग्जाम से जुड़े ताजा अपडेट्स

CTET Exam 2022: उम्मीदवारों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है और उम्मीदवार अपना शुल्क 26 अक्टूबर शाम साढ़े तीन बजे से पहले जमा कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

CTET last date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 15वें संस्करण का आयोजन करेगा. यह परीक्षा केवल सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) में आयोजित की जाएगी. सीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन-प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू कर दी गई है. 

निदेशक (सीटीईटी) सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी पब्ल‍िक नोट‍िस में यह सूचित किया गया है कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए लेह में एक और एग्जाम सिटी बनाया गया है.

Advertisement

जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी-दिसंबर, 2021 के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है और वे अपना शहर बदलना चाहते हैं या ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपने विवरण में कोई सुधार करना चाहते हैं, वे 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2021 तक ऐसा कर सकते हैं. इस तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा जारी राजपत्र अधिसूचना संख्या 459 और 462 दिनांक 13.10.2021 के आधार पर "न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर या समकक्ष ग्रेड और तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड. -एम.एड उम्मीदवार पात्रता मानदंड के अनुसार सीटीईटी-दिसंबर, 2021 के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पत्र के ड्रॉप बॉक्स में आवश्यक परिवर्तन पहले ही किए जा चुके हैं. 

Public Notice By CBSE

इसलिए, उम्मीदवारों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25-10-2021 (सोमवार) तक बढ़ा दी गई है और उम्मीदवार अपना शुल्क 26.10.2021 (मंगलवार) शाम साढ़े तीन बजे से पहले जमा कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

बता दें क‍ि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) दिसंबर परीक्षा का पाठ्यक्रम, निर्धारित योग्‍यताएं, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर समेत तमाम विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर 20 सितंबर, 2021 से उपलब्ध होंगे. बता दें कि सीटेट परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. 

CTET 2021 Application Fee: सीटीईटी आवेदन शुल्क
पेपर-1 के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपये आवेदन शुल्क तय है. जबकि एससी (SC), एसटी (ST) और पीडब्ल्यूडी (PWD) वर्ग के पेपर-1 के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये निर्धारित है. अन्‍य सभी जानकारियों के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in विजिट करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement