Advertisement

CU-CET 2021: यूजी-पीजी एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, जान‍िए पूरी डिटेल

CU-CET 2021 admit card: नए शेड्यूल के अनुसार, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा अब 23 सितंबर को आयोजित की जाएगी. 

प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

CU-CET 2021 admit card: एकेडमिक सेशन 2021-22 के लिए पूरे देश में सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CU-CET) 2021 परीक्षा 15, 16, 23 और 24 सितंबर, 2021 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड से आयोजित की जाएगी. 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्नातक / एकीकृत (यूआई) और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों-कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयू-सीईटी) 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cucet.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

एनटीए ने स्नातक / एकीकृत और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों के परीक्षण पत्रों की अनुसूची को बदल दिया है. नए शेड्यूल के अनुसार, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा अब 23 सितंबर को आयोजित की जाएगी. 

CU-CET 2021 admit card: ऐसे करें डाउनलोड 

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cucet.nta.nic.in पर जाएं. 

स्टेप 2: आवेदन पत्र संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें. 

स्टेप 3: एडमिट कार्ड तक पहुंचने के लिए सबमिट पर क्लिक करें. 

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे चुने गए टेस्ट पेपर के कोड, परीक्षा केंद्र के पते/स्थान और टेस्ट पेपर की तारीख और शिफ्ट की सावधानीपूर्वक जांच करें जिसमें उन्हें उपस्थित होना जरूरी है. केंद्रीय विश्वविद्यालय – कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CU-CET) 2021 शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पूरे देश में 15, 16, 23 और 24 सितंबर, 2021 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड के माध्यम से आयोजित होगी. 

Advertisement

स्नातक / एकीकृत (यूआई) और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों की परीक्षा के लिए सिलेबस cucet.nta.nic.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर कार्यक्रमों, पात्रता मानदंड, कार्यक्रम संरचना आदि का विवरण पढ़ सकते हैं. वे उम्मीदवार जो अर्हक डिग्री/प्रमाण पत्र की अंतिम परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement