Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय में 2022-23 सत्र के लिए CUET के जरिए ही होंगे एडमिशन, मीटिंग में फैसला

डीयू में अब एडमिशन 2022-23 के लिए CUET के जरिए से ही होंगे. वहीं, जो भी सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन को लेकर समस्या है उसके लिए डीयू यूजीसी को अप्रोच करेगा. 

दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय
श्रुतिका
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST
  • एकेडमिक काउंसिल की बैठक में फैसला
  • NTA के फैसले के साथ रहेगा DU

CUET 2022: देश की सभी केंद्रीय यूनिवर्सिटीज के ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUET) की घोषणा की गई है. इसको लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को बैठक की, जिसमें फैसला लिया गया कि दिल्ली विश्वविद्यालय एनटीए के निर्णय के साथ रहेगा.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय की काउंसिल की मीटिंग देर शाम को खत्म हुई. डीयू में अब एडमिशन 2022-23 के लिए CUCET के जरिए से ही होंगे. वहीं, जो भी सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन को लेकर समस्या है उसके लिए डीयू यूजीसी को अप्रोच करेगा. 

Advertisement

इससे पहले, यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने कहा, ''हमने विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) को अनिवार्य बनाने का फैसला किया है, जो 13 अलग-अलग भाषाओं में दिया जा सकता है. हमने छात्रों को बहुत सारे विकल्प दिए हैं. सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की घोषणा एक छात्र हितैषी सुधार है. जो छात्र विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेना चाहते थे, उन्हें विभिन्न परीक्षाएं देनी पड़ती थीं, जबकि कुछ विश्वविद्यालयों ने कक्षा 12 के परिणामों के आधार पर प्रवेश लिया.''

उन्होंने आगे कहा कि हमने एक सार्वजनिक नोटिस भी जारी किया है जो स्पष्ट रूप से कहता है कि सभी विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा स्कोर का उपयोग कर सकते हैं. सीयूईटी स्कोर को ध्यान में रखते हुए स्नातक के तहत प्रवेश लेना सभी विश्वविद्यालयों की सामाजिक जिम्मेदारी है.

Advertisement

बताते चलें कि CUET के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू करेगा. इसके चलते अब स्टूडेंट्स को विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए अलग-अलग परीक्षा नहीं देनी होगी. इस बारे में आधिकारिक नोटिफिकेशन nta.ac.in पर जारी किया गया है. यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement