Advertisement

CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए 2 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, NTA ने दी जानकारी

CUET 2022: नोटिफिकेशन के अनुसार, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. अभ्यर्थी अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए CUCET आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

CUET 2022 Notification CUET 2022 Notification
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होगी
  • एंट्रेंस एग्जाम की तारीख तय नहीं

CUET 2022 Notification: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) को लेकर  नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, CUET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. अभ्यर्थी अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 2 अप्रैल 2022
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2022
 एंट्रेंस एग्जाम की तारीख तय नहीं

CUET 2022 में रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है. अभी एंट्रेंस एग्जाम की तारीख तय नहीं की गई है. यह एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है. 

Advertisement

एनटीए पहली बार 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए एक आम प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि इन विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश अब पूरी तरह से CUET स्कोर के आधार पर होगा और कक्षा 12 बोर्ड के अंकों में कोई वेटेज नहीं होगा. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में प्रदर्शन अब केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश का कारक नहीं होगा.

सीयूईटी के बाद, प्रत्येक विश्वविद्यालय एनटीए द्वारा तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को प्रवेश देगा. CUET 2022 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इनमें हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असमिया, बंगाली, पंजाबी, ओडिया और अंग्रेजी शामिल है. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

 

ये भी पढ़ें - 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement