Advertisement

CUET Exam: लास्‍ट मिनट पर बदल गए एग्‍जाम सेंटर, पैरेंट्स-स्‍टूडेंट्स भटके, मिलेगा दूसरा मौका

CUET: सीयूईटी पर एनटीए के सूत्रों के अनुसार, जिन छात्रों को एनटीए से अंतिम समय में केंद्र बदलने जैसे बदलाव के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, उन्हें परीक्षा के अंतिम दौर के दौरान उपस्थित होने का मौका प्रदान किया जाएग.

प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
कुमार कुणाल
  • नई द‍िल्ली ,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • लास्ट मूमेंट बदले एग्जाम सेंटर से परेशान हुए अभ्यर्थी
  • अगस्त के सीयूईटी के लास्ट फेज में मिलेगा दोबारा एग्जाम का मौका

CUET Exam 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के पहले फेज के एग्जाम आज से शुरू हो चुके हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जा रही ये देश में दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है जो पहली बार आयोजित की जा रही है. परीक्षा के पहले ही दिन कई छात्रों ने एग्जाम छूटने की श‍िकायत की है.

इसके पीछे बताया जा रहा है कि एनटीए की ओर से कुछ घंटों पहले एग्जाम सेंटर बदल दिए गए. इससे अभ्यर्थी एग्जाम देने से चूक गए, वहीं उनके अभ‍िभावक भी बच्चों के साथ भटकते रहे. हालांकि एनटीए अध‍िकारियों ने आश्वासन दिया है कि जिन अभ्यर्थ‍ियों की परीक्षा इन कारणों से छूटी हैं, उन्हें दोबारा एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा. 

Advertisement

देखें क्या कह रहे स्टूडेंट्स 

छात्रा ने ट्वीट करके बताया कि उनका लास्ट मूमेंट में एग्जाम सेंटर बदल दिया गया, जोकि उनके घर से तीन घंटे की दूरी पर था. उन्होंने कहा कि मैंने एग्जाम सेंटर बदलने के लिए एप्लाई भी नहीं किया था. मैं अपने फर्स्ट प्रेफरेंस वाले एग्जाम सेंटर जोकि दिल्ली में था, उससे संतुष्ट थी. लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने इसे उत्तर प्रदेश कर दिया. 

एक अन्य छात्र ने भी बताया कि उन्हें कल शाम साढ़े सात बजे सेंटर चेंज की सूचना दी गई. वहीं एक छात्र ने लिखा कि मेरा दूसरे स्लॉट का एग्जाम सेंटर सेम उसी दिन अलग जगह पर है, अगर मैं वहां हेलीकॉप्टर से भी जाऊं तो नहीं पहुंच पाऊंगा.

एग्जाम छूटा तो मिलेगा दूसरा मौका!
सीयूईटी पर एनटीए के सूत्रों के अनुसार, जिन छात्रों को एनटीए से अंतिम समय में केंद्र बदलने जैसे बदलाव के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, उन्हें परीक्षा के अंतिम दौर के दौरान उपस्थित होने का मौका प्रदान किया जाएग. ऐसी संभावना है कि CUET परीक्षाओं के अगस्त चरण के दौरान उन्हें ये मौका मिलेगा. 

Advertisement

बता दें कि ये परीक्षा देश भर के 500 से अधिक शहरों और विदेशों में 10 शहरों में परीक्षा केंद्रों में शुरू हो चुकी है. ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है, जिसमें पहला चरण 15, 16, 19 और 20 जुलाई को होगा और दूसरा चरण 4-8 अगस्त और 10 अगस्त को होगा. जिन उम्मीदवारों ने CUET के लिए बैठने का विकल्प चुना है. वो 17 जुलाई को होने वाली नीट परीक्षा के बाद फिजिक्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी में दूसरे फेज की परीक्षा देंगे. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement