
CUET 2022 Exam Pattern, Syllabus: देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन का रास्ता आसान करने के लिए अब NTA एक एंट्रेस टेस्ट का आयोजन करेगा. इसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी कंबाइंड एंट्रेस टेस्ट (CUCET) या सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET) नाम दिया गया है. अब विभिन्न यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए छात्रों को अलग-अलग परीक्षा नहीं देनी होगी. कंबाइंड एंट्रेस टेस्ट से जुड़े 7 जरूरी सवाल और जवाब चेक कर लें.
1- कहां मिलेगा CUET का नोटिफिकेशन?
जो छात्र इस वर्ष से आयोजित होने जा रही NTA CUET 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में जरूर चेक कर लें. नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध होगा.
2. क्या होगा एग्जाम का पैटर्न?
CUCET प्रवेश परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में, उम्मीदवार एक भाषा, दो डोमेन-स्पेसिफिक पेपर और सामान्य परीक्षा देंगे. वहीं, दूसरी शिफ्ट में, छात्र शेष चार डोमेन-स्पेसिफिक सब्जेक्ट और फ्रेंच, अरबी, जर्मन आदि समेत किसी एक वैकल्पिक भाषा की परीक्षा देंगे. पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे. स्किल असेसमेंट टेस्ट में लिखित परीक्षा, कम्यूनिकेशन स्किल और लॉजिकल रीज़निंग की परीक्षा होगी. कोर्स के अनुसार, एग्जाम का पैटर्न अलग-अलग होगा जिसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मिलेगी.
3. क्या होगा एग्जाम का सिलेबस?
कम्प्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा का पहला संस्करण जुलाई 2022 में आयोजित किया जाना है. परीक्षा NCERT के कक्षा 12वीं के सिलेबस पर आधारित होगी.
4. क्या बोर्ड एग्जाम स्कोर पर मिलेगा वेटेज?
कोई भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी बोर्ड एग्जाम के मार्क्स के आधार पर छात्रों को वेटेज नहीं देगी. छात्रों CUET परीक्षा के स्कोर के आधार पर ही एडमिशन मिलेगा. हालांकि, यूनिवर्सिटी अपने अनुसार कोई मिनिमम मार्क्स का क्राइटेरिया सेट कर सकती हैं.
5. किन यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन?
भारत में कुल 54 सेंट्रल यूनिवर्सिटी हैं. इनमें दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, असम विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया आदि शामिल हैं. सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में CUET के आधार पर एडमिशन मिलेगा.
6. कब शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया?
परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक कर सकेंगे.
7. कितनी भाषाओं में होगी परीक्षा?
परीक्षा का आयोजन हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असामी, बंगाली, पंजाबी, उड़िया और अंग्रेजी में किया जाएगा.