Advertisement

CUET UG 2022 Cancelled: सीयूईटी में फिर तकनीकी गड़बड़ियां, 13 सेंटर्स पर एग्‍जाम रद्द

CUET UG 2022 Phase 4 Cancelled: परीक्षा देने आए कई स्‍टूडेंट्स का कहना था कि उन्‍हें तकनीकी खराबी और सर्वर की समस्‍या का हवाला देते हुए एग्‍जाम सेंटर से वापस भेज दिया गया. रद्द हुई परीक्षाओं को अब 25 अगस्त, 2022 को आयोजित करने का प्रस्ताव है.

CUET UG 2022 Cancelled: CUET UG 2022 Cancelled:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

CUET UG 2022 Phase 4 Cancelled: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट, CUET UG 2022 Phase 4 परीक्षा में भी कैंडिडेट्स को तकनीकी गड़ब‍ड़‍ियों का सामना करना पड़ा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने गड़बड़ियों के चलते कई सेंटर्स पर एग्‍जाम रद्द कर दिया गया है. CUET UG 2022 का चौथा फेज 17 अगस्त से शुरू हुआ था जिसमें 13 एग्‍जाम सेंटर्स पर शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2 की परीक्षा रद्द कर दी गई है. 

Advertisement

1,45,885 उम्मीदवारों में से कुल 8,693 उम्मीदवार प्रभावित हुए हैं. साथ ही जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द कर दी गई है, उन्हें उनकी नई एग्‍जाम डेट की सूचना दी जाएगी. रद्द हुई परीक्षाओं को अब 25 अगस्त, 2022 को आयोजित करने का प्रस्ताव है.इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर विस्‍तृत नोटिस भी जारी किया गया है.

CUET Phase 4 देशभर के 245 शहरों में 455 एग्‍जाम सेंटर्स पर आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा नवसारी, ईटानगर, बारपेटा, नलबाड़ी, अररिया, आरा, बेगूसराय, बेतिया, भभुआ, बक्सर, जम्मू, समस्तीपुर, बिलासपुर, देवघर, कारगिल, लेह, मुरैना, बेहरामपुर, भद्रक, जाजपुर, झारसुगुड़ा, संबलपुर, श्रीगंगानगर, बलिया, बस्ती, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, सोनभद्र, श्रीनगर (उत्तराखंड) के सेंटर्स पर भी आयोजित की जा रही है.

परीक्षा देने आए कई स्‍टूडेंट्स का कहना था कि उन्‍हें तकनीकी खराबी और सर्वर की समस्‍या का हवाला देते हुए एग्‍जाम सेंटर से वापिस भेज दिया गया. इसके अलावा, कुछ छात्रों ने यह भी दावा किया कि उनकी परीक्षा निर्धारित समय से कम से कम 2 घंटे बाद शुरू हुई.

Advertisement

बता दें कि CUET UG 2022 Phase 4 अभी 20 अगस्त तक जारी रहेगा. इसके अलावा, फेज़ 5 CUET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 अगस्त को जारी होने की उम्मीद है. रद्द हुई परीक्षा की नई डेट्स और फेज़ 5 एडमिट कार्ड के संबंध में कोई भी अपडेट पाने के लिए उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement