Advertisement

CUET UG रिजल्ट पर आपत्ति है तो आज ही करा दें दर्ज, NTA ने दिया है 24 घंटे का समय

NTA ने CUET UG 2024 नतीजे घोषित करने के बाद छात्र-छात्राओं को जारी किए गए स्कोर को लेकर आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है. यदि किसी छात्र या छात्रा को अपने स्कोर को लेकर कोई आपत्ति है तो वे आज शाम तक ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

lodging an objection in CUET UG Result 2024 lodging an objection in CUET UG Result 2024
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

NTA ने CUET UG का परिणाम जारी कर दिया है. छात्र अपना स्कोरकार्ड अच्छी तरह चेक कर लें क्योंकि एनटीए ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए 24 घंटे का समय दिया है. अगर कोई कैंडिडेट अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है या उन्हें स्कोरकार्ड में कोई गड़बड़ी लग रही है तो वह ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं. छात्र ई-मेल या फोन नंबर के जरिये अपनी शिकायत एनटीए को बता सकते हैं.

Advertisement

ई-मेल के जरिये दर्ज कराएं शिकायत

आपत्ति दर्ज कराने के लिए छात्रों के सबसे पहले एनटीए के सीयूईटी पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर सीयूईटी रिजल्ट लाइव का ऑप्शन आएगा. इसपर क्लिक करने के बाद हेल्पडेस्क में जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा एनटीए को सीयूईटी यूजी रिजल्ट से जुड़ी किसी भी शिकायत की जानकारी देने के लिए आप इस ईमेल एड्रेस पर मेल कर सकते हैं – rescuetug@nta.ac.in. ईमेल लिखते समय अपना एप्लीकेशन नंबर, नाम, सब्जेक्ट कोड, सब्जेक्ट का नाम और परीक्षा की तारीख और दिन जरूर मेंशन करें. 

फोन नंबर से करें संपर्क

आपत्ति दर्ज कराने या स्कोरकार्ड से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने के लिए छात्र  011 – 40759000 पर भी एनटीए से संपर्क कर सकते हैं. याद रखें शिकायत दर्ज कराने के लिए सिर्फ आज शाम तक का ही समय है.

Advertisement

NTA CUET UG Website Link

रिजल्ट के बाद क्या है एडमिशन प्रोसेस

सीयूईटी रिजल्ट आने के बाद आपको अपने CUET पर्सेंटाइल के आधार पर यूनिवर्सिटीज में अप्लाई करना होगा. हर यूनिवर्सिटी कॉलेज वाइज और कोर्स वाइज अपना अलग-अलग कट-ऑफ जारी करेगी. अगर आप उस कट ऑफ में आते हैं तो आपको एडमिशन मिलेगा. कटऑफ जारी करने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. काउंसलिंग के दौरान चॉइस फिलिंग या प्रेफरेंस भरना, सीट अलॉटमेंट और कॉलेज एडमिशन जैसी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी. जेएनयू, जामिया और दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत सभी विश्वविद्यालय अपनी अलग अलग काउंसलिंग आयोजित कराएंगे.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement