Advertisement

Cyclone Jawad: ओडिशा में चक्रवात Jawad का अलर्ट, आज बंद रहेंगे 19 जिलों के स्कूल

School Closed: आज 04 दिसंबर को 19 जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश है. इनमें गंजाम, गजपती, पूरी, नयागढ़, जगतसिंहपुर, केंद्रपड़ा, कोरापुट, रायगढ़, कटक, खोर्दा, कंधमाल, केंदुझर, अंगुल, ढेंकानल, बालेश्वर, भद्रक, जजपुर, मलकानगिरी और मयूरभंज जिलों के नाम शामिल है.

Odisha School Closed: Odisha School Closed:
मोहम्मद सूफ़ियान
  • भुवनेश्‍वर,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST
  • आज 19 जिलों में बंद रहेंगे स्‍कूल
  • सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी भी रद्द हो गई है

Cyclone Jawad Updates: ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान Jawad के मद्देनजर राज्य के 19 जिलों में 04 दिसंबर को स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. प्रदेश में आयोजित किसी भी परीक्षा को सावधानी के साथ जिला अध्‍यक्ष की निगरानी में संचालित किया जाएगा. वहीं, ओडिशा सरकार ने सरकारी अधिकारियों कि सप्ताहिक रविवार की छुट्टी को रद्द कर किया है. साथ ही सभी सरकारी अधिकारियों को चक्रवात Jawad से पहले ड्यूटी पर तैनात होने को कहा है.

Advertisement

आज 04 दिसंबर को 19 जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश है. इनमें गंजाम, गजपती, पूरी, नयागढ़, जगतसिंहपुर, केंद्रपड़ा, कोरापुट, रायगढ़, कटक, खोर्दा, कंधमाल, केंदुझर, अंगुल, ढेंकानल, बालेश्वर, भद्रक, जजपुर, मलकानगिरी और मयूरभंज जिलों के नाम शामिल है. ओडिशा सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि चक्रवात के कारण प्रदेश में 04 दिसंबर को भारी बारिश होने की आशंका है. इसे ध्यान में रखकर छात्रों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश के 19 जिलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. जिलों में जिला कलेक्‍टर की सहायता के लिए स्कूलों में शिक्षक और गैर-शिक्षकों की मौजूदगी अनिवार्य रहेगी.

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान Jawad के रुप में बदल गया है. इसी के साथ चक्रवात ओडिशा-आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंचने की आशंका जताई गई है. इसकी वजह से बिहार और झारखंड में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 65 किमी प्रति घंटा की गति से उत्तरी अंध्रप्रदेश तट और ओडिशा तट पर शनिवार शाम से अगले 12 घंटे तक तेज हवाएं चल सकती हैं. 

Advertisement

चक्रवाती तूफान समुद्र में बड़े तूफान में तब्दील हो जाएगा और 110 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं चलेंगी. रविवार को सुबह अगले 12 घंटों तक इसकी रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा हो सकती है. चक्रवात के चलते उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और इससे लगे दक्षिणी तटीय ओडिशा में शनिवार को बारिश की तीव्रता बढ़ने के आसार हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement