Advertisement

कर्नाटक के स्कूल में मिड-डे मील में मिली मरी हुई छिपकली, 80 बच्चे हुए बीमार

Karnataka School: स्कूल अधिकारियों के अनुसार, बच्चे इलाज के बाद ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं जिला प्रशासन ने स्कूल प्रशासन को लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई करने का निर्देश दिया हैं.

Lizard in midday meal Lizard in midday meal
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • मिड-डे मील में मिली छिपकली
  • 80 बच्चे हुए बीमार

कर्नाटक के हावेरी जिले के रानीबेन्नूर के पास वेंकटपुरा टांडा गांव में 27 दिसंबर को सरकारी स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील में एक मरी हुई छिपकली मिली. यह मिड-डे मील को खाने के बाद करीब 80 बच्चे बीमार हो गए. उन सभी को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई.

Advertisement

स्कूल अधिकारियों के अनुसार, बच्चे इलाज के बाद ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं, जिला प्रशासन ने स्कूल प्रशासन को लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई करने का निर्देश दिया हैं. इससे पहले तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल में कीड़े वाले सड़े अंडे मिले थे. किंडरगार्टन के छात्रों के लिए मिड डे मील योजना के तहत अंडे वितरित किए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement