Advertisement

दिल्ली चुनाव को लेकर स्कूलों को निर्देश, हाथ में बैनर लेकर प्रभात रैली निकालें स्टूडेंट्स!

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को विधानसभा चुनाव के मतदान निर्धारित हैं. इस चुनाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए, विभिन्न स्कूलों में छात्रों द्वारा 'प्रभात रैली' का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय निवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) के मतदान होने हैं. दिल्ली के चुनाव अधिकारी ने स्कूलों को प्रभात रैली निकालने का निर्देश दिया है. स्टूडेंट्स, हाथ में बैनर लेकर स्कूल के आसपास की गलियों में घूमकर रैली निकालेंगे. अधिकारी ने इसे 'प्रभात रैली' कहा है. साथ ही दिल्ली के स्कूलों को प्रभात रैली निकलाने का दिन और समय भी बताया गया है.

Advertisement

दिल्ली सरकार के दक्षिण पश्चिम जिले के जिला चुनाव अधिकारी कार्यालय ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली (नजफगढ़) और पश्चिम दिल्ली (विकासपुरी) के शिक्षा उपनिदेशक को एक नोटिस भेजा है. उन्हें अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूलों में स्टूडेंट्स के साथ 'प्रभात रैली' आयोजित करने का निर्देश दिया है. 

प्रभात रैली प्रक्रिया को लेकर जरूरी निर्देश

  • प्रत्येक विद्यालय तय तारीख और समय पर प्रभात रैली का आयोजन करेगा.
  • छात्र अपने-अपने विद्यालयों में रिपोर्ट करेंगे, जहां उन्हें बैनर और पोस्टर उपलब्ध कराए जाएंगे. 
  • रैली के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले बैनर एक जैसे ही होंगे.
  • छात्र अपने-अपने विद्यालयों की नजदीकी कॉलोनियों से रैली में भाग लेंगे.
  • रैली के दौरान, छात्र अपने शिक्षकों के साथ होंगे और स्थानीय निवासियों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नारे लगाएंगे.

प्रभात रैली की तारीख और समय
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, प्रभात रैली 3 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से शुरू होगी. नोटिस में लिखा है, 'जैसा कि आप जानते हैं, दिल्ली विधानसभा चुनाव - 2025 5 फरवरी, 2025 को निर्धारित है. आम जनता को जागरूक करने और उन्हें दिल्ली में वोट डालने के बारे में जागरूक करने के लिए, मुझे आपसे अनुरोध करने का निर्देश दिया गया है कि आप अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूलों में छात्रों की प्रभात रैली आयोजित करें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement