Advertisement

शिक्षक दिवस के मौके पर मनीष सिसोदिया ने दिए 'स्टेट टीचर्स अवार्ड 2022'

Teacher's Day Special: दिल्‍ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'हमें गर्व है कि हमने शानदार स्‍कूल बनवाए हैं. CBI भेजनी है तो भेज दो, हम डरते नहीं हैं. फांसी पर चढ़ा दो, जेल में डाल दो लेकिन स्कूल बनाना भ्रष्टाचार है तो हर राज्य के शिक्षामंत्री और प्रधानमंत्री को ये भ्रष्टाचार करना चाहिए.'

Delhi State Teachers Award 2022: Delhi State Teachers Award 2022:
पंकज जैन
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार ने आज, 5 सितंबर 2022 को सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 'स्टेट टीचर्स अवार्ड 2022' प्रदान किए. त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को सम्मानित किया गया. दिल्‍ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने 23 स्कूल हेड और 95 टीचर्स को अवार्ड देकर सम्मानित किया.

शिक्षामंत्री सिसोदिया ने कहा, 'हमें गर्व है कि हमने शानदार स्‍कूल बनवाये हैं. CBI भेजनी है तो भेज दो, हम डरते नहीं हैं. फांसी पे चढ़ा दो, जेल में डाल दो. लेकिन स्कूल बनाना भ्रष्टाचार है तो हर राज्य के शिक्षामंत्री और प्रधानमंत्री को ये भ्रष्टाचार करना चाहिए.'

Advertisement

स्‍टूडेंट्स को दी सीख
मनीष सिसोदिया ने कहा, 'हमें अच्छी शिक्षा का मतलब बदलना होगा, खुद को नंबर 1 बनाने की बजाए छात्र देश को नंबर 1 बनाने का सपना देखें. अर्थव्यवस्था और अमीरी में नंबर 1 बनना जरूरी नहीं बल्कि हमें टेक्स्ट बुक में नंबर वन बनना है. हमारा सफल होना तब माना जाएगा जब हम विकसित देश के तौर पर जाने जाएंगे.'

उन्‍होंने आगे कहा, 'अगर टीचर्स थोड़ी और मेहनत करने लगें तो पुलिस की मेहनत कम हो जाए.' हैपिनेस कैरीकुलम, देश भक्ति कैरीकुलम और इंट्रप्रिन्यूरशिप अच्छे से लागू हो जाए तो शिक्षा में एक बड़ी क्रांति आ जाएगी. मैं पिछले 8 सालों से शिक्षा मंत्री हूं. मुझे अपनी टीम पर गर्व है. मैंने और ज्यादा क्‍लासरूम, टॉयलेट्स बनवाए, पंखे और एसी लगवाए जिसके लिए मुझे गर्व है. चाहे मुझे इसके लिए फांसी चढ़ा दिया जाए मगर ये काम नही रुकेगा.'

Advertisement

BJP पर साधा निशाना
उन्‍होंने कहा, "टीचर्स के दम पर देश नंबर 1 बनेगा. भाजपा वाले टुच्ची राजनीति करते हैं. दिन रात फर्जी बाते करते रहते हैं. देश के प्रधानमंत्री 24 घंटे यही सोचते हैं कि CBI, ED में किसको फंसाएं और चुनी सरकार को कैसे गिराएं. इससे देश नंबर 1 नहीं बनेगा."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement