Advertisement

Delhi EWS Admission 2025: प्राइवेट स्कूल में दाखिले के लिए आय सीमा बढ़ी, लाइव होगा लकी ड्रॉ...जानिए इस साल क्या हुए बदलाव

Delhi Private School RTE Admission 2025: इस बार दाखिले के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर यानी एसओपी भी रखा गया है साथ ही सर्टिफिकेट की जांच स्कूलों की बजाय डायरेक्टरेट ऑफ़ एजूकेशन अपने जोनल ऑफिस की मदद से करेगा. इन बदलावों की वजह से कोई भी स्कूल किसी भी छात्र को ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में दाखिला देने से मना नहीं कर पाएगा. पहली बार पूरी प्रक्रिया शिक्षा निदेशालय के ठीक बाहर बड़ी टीवी स्क्रीन पर भी दिखाई जाएगी.

Delhi EWS Admission 2025 recent changes Delhi EWS Admission 2025 recent changes
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में इस साल आर्थिक रूप से कमजोर (EWS), वंचित समूहों और दिव्यांगजन वर्ग के बच्चों के एडमिशन में कई बदलाव किए गए हैं. केजी, नर्सरी और पहली कक्षा में दाखिला आज यानी 5 मार्च 2025 से शुरू हो गया है. यह एडमिशन कंप्यूटराज्ड ड्रॉ की मदद से किए जाएंगे. बता दें कि कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ आज दोपहर 2:30 बजे निकाला जाएगा. आइए इस साल हुए बदलावों के बारे में जानते हैं. 

Advertisement

इस बार ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए जो दाखिले की प्रक्रिया है उसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आय की सीमा ₹5 लाख सालाना रखी गई है.पूरी प्रक्रिया कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ के जरिए होगी जिसमें कोई भी ह्यूमन इंटरफ्रेंस नहीं होगा. कुल मिलाकर 2.5 लाख आवेदन आए हैं.

इसके अलावा इस बार दाखिले के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर यानी एसओपी भी रखा गया है साथ ही सर्टिफिकेट की जांच स्कूलों की बजाय डायरेक्टरेट ऑफ़ एजूकेशन अपने जोनल ऑफिस की मदद से करेगा.इन बदलावों की वजह से कोई भी स्कूल किसी भी छात्र को ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में दाखिला देने से मना नहीं कर पाएगा. पहली बार पूरी प्रक्रिया शिक्षा निदेशालय के ठीक बाहर बड़ी टीवी स्क्रीन पर भी दिखाई जाएगी.

38 हजार छात्रों का होगा एडमिशन

एडमिशन के लिए कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ दिल्ली विधानसभा के शिक्षा निदेशालय में शिक्षा मंत्री आशीष सूद की मौजूदगी में होगा साथ ही कंप्यूटरीकृत ड्रॉ को मीडिया और अभिभावक कई स्क्रीन के ज़रिए देख सकेंगे. इस साल के ईवीएस एडमिशन को लेकर शिक्षा मंत्री का दावा है कि जो भी 2.5 लाख आवेदक है जिसमें से 38,000 बच्चों का चयन किया जाएगा. सभी अभिभावक आकर इस पूरी प्रक्रिया को उसे बड़ी स्क्रीन पर देख सकता है. इसका मकसद यह है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रखी जाए. दिल्ली सरकार का आदेश है कि अगर स्कूल एडमिशन से इनकार करते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने जारी किया सर्कुलर

ईडब्ल्यूएस के बच्चों के दाखिला के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी किया. नए सर्कुलर को नहीं मानने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई. शिक्षा निदेशालय ने चेतावनी दी है कि कुछ व्यक्ति, संगठन या संस्था ये दावा कर सकती है कि वह इस प्रवेश प्रक्रिया में मदद कर सकते हैं. ऐसे दावे पूरी तरह से भ्रामक हैं. 

नर्सरी एडमिशन 2025-26: आयु सीमा

  • दिल्ली प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी (केजी) और कक्षा-1 में प्रवेश के लिए 31 मार्च तक न्यूनतम आयु क्रमशः तीन वर्ष, चार वर्ष और पांच वर्ष होनी चाहिए.नर्सरी: जिस वर्ष प्रवेश मांगा गया है उस वर्ष 31 मार्च को 4 वर्ष से कम.
  • प्री-प्राइमरी - केजी: जिस वर्ष प्रवेश मांगा गया है, उस वर्ष 31 मार्च को 5 वर्ष से कम.
  • कक्षा 1: जिस वर्ष प्रवेश मांगा गया है उस वर्ष 31 मार्च को 6 वर्ष से कम.

बता दें कि राइट टू एजुकेशन (RTE) अधिनियम, 2009 के अनुसार, सभी प्राइवेट गैर सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त स्कूल (अल्पसंख्यक स्कूलों को छोड़कर) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, वंचित समूह और पड़ोस में सीडब्ल्यूएसएन से संबंधित बच्चों को एंट्री लेवल क्लास की संख्या का कम से कम 25% फ्री और अनिवार्य प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने के लिए बाध्य हैं. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement