
Physicswallahs Free NEET-CUET Coaching: दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. हायर एजुकेशन की तैयारी कर रहे सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स फेमस कोचिंग इंस्टीट्यूट "Physicswallah" से फ्री में NEET-CUET की कोचिंग प्राप्त सकेंगे. दिल्ली सरकार ने फिजिक्सवाला (PW) के साथ समझौता ज्ञापन साइन किया है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद की मौजूदगी में शिक्षा विभाग और फिजिक्सवाला (PW) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इस टाई-अप से सरकारी स्कूल में पढ़ रहे उन छात्रों को फायदा मिलेगा, जो डॉक्टर बनना चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के चलते अच्छी कोचिंग नहीं ले पाते. साथ ही कॉलेज एडमिशन के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी का मौका मिलेगा.
सरकारी स्कूल के छात्रों को मिलेगी फ्री नीट-सीयूईटी कोचिंग
दरअसल, हर साल लाखों छात्र मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में बैठते हैं. बहुत से छात्र अधिक फीस के चलते कोचिंग नहीं ले पाते. अब दिल्ली सरकार ने राज्य के शिक्षा स्तर को ऊंचाई तक ले जाने के लिए बड़ी पहल की है. इससे गरीब परिवार से आने वाले छात्रों के सपने भी पूरे हो सकेंगे.
2 अप्रैल से शुरू होगी "फिजिक्सवाला" की फ्री नीट-सीयूईटी कोचिंग
दिल्ली सरकार के स्कूली छात्रों को "फिजिक्सवाला" से मुफ्त कोचिंग मिलेगी. "फिजिक्सवाला" द्वारा 12वीं कक्षा के 1 लाख 63 हजार छात्रों के लिए NEET-CUET की तैयारी के लिए 30 दिन का मुफ्त ऑनलाइन क्रैश कोर्स कराया जाएगा. Free NEET-CUET क्रैश कोर्स की ऑनलाइन क्लासेस 2 अप्रैल से 2 मई तक चलेगी. छात्र एक महीने तक रोजाना 6 घंटे की क्लासेस ले सकेंगे.
फ्री कोचिंग से साथ मिलेगी ये सुविधा
फ्री नीट-सीयूईटी ऑनलाइन कोचिंग के अलावा छात्रों को रिवीजन के लिए पीडीएफ नोट्स और स्टडी मैटेरियल दी जाएगी. छात्रों को सहायता प्रदान करने के लिए एक शंका समाधान पोर्टल तैयार लॉन्च किया जाएगा, जहां रेगुलर क्लासेस के साथ परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी.