Advertisement

दिल्ली: महंगी किताबें और यूनिफॉर्म बेचने वाले प्राइवेट स्कूल सावधान! सीएम ने दिए सख्त एक्शन के निर्देश

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के कुछ पैरेंट्स की शिकायत के बाद शिक्षा मंत्री आतिशी ने सख्त कार्रवाई की बात कही है. पैरेंट्स ने दिल्ली सरकार को कुछ प्राइवेट स्कूलों में महंगी किताबें और यूनिफॉर्म बेचने की शिकायत की थी.

सरकारी गाइडलाइंस का उल्लघंन कर रहे प्राइवेट स्कूलों पर सख्त एक्शन लेगी केजरीवाल सरकार सरकारी गाइडलाइंस का उल्लघंन कर रहे प्राइवेट स्कूलों पर सख्त एक्शन लेगी केजरीवाल सरकार
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

महंगी किताबें और यूनिफॉर्म बेचने वाले दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की खैर नहीं. दिल्ली सरकार ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा है कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ प्राइवेट स्कूल सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए मिले हैं.

दरअसल, दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के कुछ पैरेंट्स की शिकायत के बाद शिक्षा मंत्री आतिशी ने सख्त कार्रवाई की बात कही. पैरेंट्स ने दिल्ली सरकार को कुछ प्राइवेट स्कूलों में महंगी किताबें और यूनिफॉर्म बेचने की शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने अधिकारियों को दिए ऐसे प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

वहीं शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि दिल्ली सरकार की गाइडलाइंस का उल्लघंन करते हुए कुछ प्राइवेट स्कूल महंगी किताबें और स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने को लेकर परेशान कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'दिल्ली सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए, कुछ प्राइवेट स्कूल पैरेंट्स को महंगी किताबें और यूनिफार्म खरीदने पर बाध्य कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर अधिकारियों को ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने को कहा है.'

शिक्षा निदेशालय ने भी माना है कि कई कुछ प्राइवेट स्कूल सरकारी गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं. पिछले महीने निदेशालय ने इसे लेकर एक आदेश जारी कर प्राइवेट स्कूलों को आगाह भी किया था. प्राइवेट स्कूल ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा था कि स्कूलों को शिक्षा निदेशालय के नियम के तहत हर क्लास की किताबों और लिखने की साम्रगी की लिस्ट वेबसाइट में देनी चाहिए. यूनिफॉर्म को लेकर भी ब्यौरा देना चाहिए. स्कूल को कम से कम पांच वेंडर/दुकानों के पते और फोन नंबर की लिस्ट लगानी चाहिए, जहां से लोग किताबें, कॉपी, यूनिफॉर्म खरीद सकें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement