Advertisement

मुखर्जी नगर में नहीं थम रही मनमानी, कोर्ट के आदेश पर सील किए जाएंगे अवैध कोचिंग सेंटर!

राजधानी दिल्ली का मुखर्जी नगर इलाका सरकारी परीक्षाओं की कोचिंग का हब माना जाता है. यहां चल रहे पीजी और कोचिंग सेंटर्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गाइडलाइंस जारी की हुई हैं लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि कोर्ट के आदेशों के बाद भी इलाके में अवैध रूप से कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं और नए सत्र में एडमिशन के लिए जगह-जगह बोर्ड भी लगे हुए हैं.

Mukherjee Nagar Mukherjee Nagar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में अवैध रूप से चलने वाले कोचिंग सेंटर और पीजी को लेकर उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन है. इसके बावजूद भी मुखर्जी नगर इलाके में उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का उलंघन करते हुए अवैध रूप से नये पीजी और कोचिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब कोचिंग सेंटर को लेकर उच्च न्यायालय में सुनवाई होती है तब प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति के नाम पर छोटे-छोटे इंस्टीट्यूट कोचिंग सेंटर पर सीलिंग की और नोटिस देने की कार्यवाही की जाती है. उसके बाद फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. जिसके चलते मुखर्जी नगर में रहने वाले स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं. 

Advertisement

हवा में उड़ा दिए कोर्ट के आदेश

अब एक बार फिर जानकारी मिली है कि कोर्ट के आदेशों पर उन कोचिंग सेंटर को सील करने की बात कही गई है जो नियमों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं. इसके बाद मुखर्जी नगर इलाके में कुछ हलचल भी देखने को मिली. लेकिन शिकायतकर्ताओं का कहना है कि कोर्ट के संज्ञान लेने के बावजूद अभी भी नये कोचिंग सेंटरों के खुलने और अवैध तरीके से चलाए जा रहे कोचिंग सेंटर पर एडमिशन शुरू करने के बोर्ड मुखर्जी नगर में लगना शुरू हो चुके हैं, जो यह साफ दर्शाता है कि संबंधित विभाग के अधिकारी कोचिंग सेंटर के मालिकों से मिली भगत करके उन पर सख्त और कड़ी कार्रवाई नहीं करते हैं.

20 की इजाजत है और कोचिंग में पढ़ रहे 50 छात्र

Advertisement

मुखर्जी नगर इलाका एजुकेशन हब के रूप में देखा जाता है.  यहां लगातार शिकायतकर्ताओं व स्थानीय RWA की तरफ से आरोप लगता है कि पीजी की क्षमता पांच स्टूडेंट रखने की है, लेकिन उसमें 15 से ज्यादा बच्चों को रखा जाता है. वहीं, कोचिंग सेंटर इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले छात्रों की क्षमता 20 होती है, उसमें 50 से ज्यादा बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.

इंस्टीट्यूट की छत से छात्रों ने की कूदने की कोशिश- शिकायतकर्ता

स्थानीय निवासी और शिकायतकर्ता ने बताया कि पिछले एक साल में कई बड़े हादसे मुखर्जी नगर इलाके में हुए है. जिसमें कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जहां इंस्टीट्यूट में आग लगने पर बच्चे अपनी जान बचाने के लिए कई मंजिला ऊंची इमारत से कूद रहे हैं. वहीं, बीते 4 दिन पहले तेज रफ्तार आंधी के चलते एक चलते पीजी की टीन उड़ कर कुछ घरों के सामने जा गिरी थी. जिसमें कोई हादसा तो नहीं हुआ, लेकिन डर लोगों के जेहन में बैठ चुका है.

शिकायतकर्ता ने कही ये बात

इन्हीं लापरवाही को देखते हुए यह मामला उच्च न्यायालय तक पहुच चुका है. याचिकाकर्ता का कहना है कि उच्च न्यायालय में जब सुनवाई होती है तो प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से कुछ छोटे-छोटे इंस्टिट्यूट को सील कर दिया जाता है. याचिकाकर्ता का आरोप है कि जब सुनवाई होती है तो प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आते हैं फिर बाद में कुछ इंस्टिट्यूट और कोचिंग सेंटर और पीजी को सील कर दिया जाता है, लेकिन सही और उचित तरीके से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. उन्होंने आगे कहा कि मुखर्जी नगर में लगभग 90 प्रतिशत इंस्टिट्यूट बिना एनओसी लिए अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं.

हर्षित मिश्रा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement