Advertisement

झाड़ी में पेड़ से लटका मिला UPSC एस्प‍िरेंट का शव, CCTV में शराब खरीदते दिखा था, सुसाइड का शक

दिल्ली पुलिस एस्प‍िरेंट दीपक मीना के मौत के मुख्य कारण की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, दीपक की गूगल हिस्ट्री से पुलिस को पता चला है वह मोबाइल पर आत्महत्या को लेकर गूगल सर्च कर रहा था. 

UPSC Aspirant Death in Mukherjee Nagar (Representational Image) UPSC Aspirant Death in Mukherjee Nagar (Representational Image)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट की मौत का मामला सामने आया है. दीपक मीना दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी कर रहा था. 11 सितंबर को दीपक अचानक से गायब हो गया था. दीपक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को 14 सितंबर को दो गई थी. इसके छह दिनों के बाद दशहरा मैदान के पास दीपक की बॉडी झाड़ी में पेड़ से लटकी मिली थी. पुलिस के मुताबिक, अब तक कि जांच से पता लगा है कि दीपक ने खुदकुशी की है.

Advertisement

गूगल पर सर्च किए आत्महत्या के तरीके

दिल्ली पुलिस एस्प‍िरेंट दीपक मीना के मौत के मुख्य कारण की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, दीपक की गूगल हिस्ट्री से पुलिस को पता चला है वह मोबाइल पर आत्महत्या को लेकर गूगल सर्च कर रहा था.  दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दीपक ने फोन पर आत्महत्या के तरीकों को सर्च किया था. दीपक ने फोन में सर्च किया था कि क्या खाने से मौत हो सकती है. इसके अलावा पुलिस को दीपक का सीसीटीवी भी मिला है जिसमे वो शराब खरीदते हुए नज़र आ रहा है. पुलिस इस मामले की हर ऐंगल से जांच कर रही है.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement