Advertisement

दिल्ली के स्कूलों में बम की अफवाह पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- ऐसी घटनाएं डरावनी

वकील अर्पित भार्गव ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की अफवाह का ज़िक्र किया, जिसमें उनका बच्चा भी पढ़ता है. याचिका में कहा कि बम की अफवाह की योजना एक छात्र ने सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई थी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

दिल्ली के स्कूलों में बम की अफवाह का मामला सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुना गया. इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसी घटनाएं डरावनी हैं. दिल्ली HC ने कहा ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए एक कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है. 

दिल्ली हाई कोर्ट ने निजी स्कूलों के संगठनों को इसमें पक्षकार बनाया और याचिका पर नोटिस जारी किया. हाईकोर्ट मामले में 31 जुलाई को सुनवाई करेगा. दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस, स्कूलों और दिल्ली सरकार से भी जवाब मांगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से ऐसी अफवाहों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा है. 

Advertisement

बता दें कि वकील अर्पित भार्गव ने दिल्ली हाई कोर्ट में यह याचिका दाखिल की है. याचिका में मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की अफवाह का ज़िक्र किया है जिसमें उनका बच्चा भी पढ़ता है. याचिका में कहा कि बम की अफवाह की योजना एक छात्र ने सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई थी. इससे कितनी अफरातफरी मची. 

बता दें कि राजधानी में दिल्ली पब्लिक स्कूल में 26 अप्रैल 2023 में बम होने की धमकी के बाद हंगामा मच गया. मथुरा रोड स्थित डीपीएस में बम की धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई थी, जिसके बाद मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर सर्विस पहुंच गई और स्कूल को खाली कराया गया. 

इससे पहले 12 अप्रैल को दिल्ली में ही एक स्कूल में बम की धमकी मिली थी. ये धमकी भी ई-मेल के जरिए ही भेजी गई थी. डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र के इंडियन स्कूल में धमकी भरे ईमेल के बाद हंगामा मच गया था और आनन-फानन में पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया था. बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और बम की जांच में जुट गई थी. दिल्ली पुलिस ने बताया था कि इस धमकी का मेल 10 बजकर 49 मिनट पर मिला था. 

Advertisement

साल 2022 में भी मिली थी धमकी 

इससे पहले नवंबर 2022 में भी दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने का ईमेल मिला था. जैसे ही स्कूल को मेल मिला था, इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई, जिसके बाद बम स्क्वॉड मौके पर पहुंच गया. सावधानी को देखते हुए सबसे पहले पूरे कैंपस को खाली कराया गया था. उसके बाद एंटी बम स्कॉड ने अपनी कार्रवाई शुरू की थी. हालांकि स्कूल में कोई बम नहीं मिला था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement