Advertisement

राजधानी दिल्ली के स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, घर वापस भेजे गए बच्चे

राजधानी दिल्ली के स्कूल को फिर एक बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पूर्वी दिल्ली के अल्कॉन स्कूल में बम की धमकी की कॉल आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

Delhi Ahlcon Internation School Bomb Threat Delhi Ahlcon Internation School Bomb Threat
हिमांशु मिश्रा/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

राजधानी दिल्ली के स्कूल को फिर एक बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पूर्वी दिल्ली के अल्कॉन स्कूल में बम की धमकी की कॉल आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. स्कूल प्रबंधन ने तुरंत सभी छात्रों को घर वापस भेजने का आदेश दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर मौजूद है. इसके अलावा नोएडा के शिव नादर स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है.

Advertisement

शिव नादर स्कूल में स्पैम मेल द्वारा बॉम्ब थ्रेट प्राप्त होने पर तत्काल थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस टीम, बॉम्ब स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड, बीडीडीएस टीम से सभी जगह चेकिंग कराई जा रही है. पुलिस उच्चाधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं. साइबर टीम द्वारा ई-मेल के संबंध में जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि जनता से अनुरोध है कि वो अफ़वाह पर ध्यान ना दें और संयम बनाये रखें.
 

कल नोएडा के स्कूलों को मिली थी धमकी

इससे पहले 6 फरवरी को नोएडा के स्टेप बाय स्टेप स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को स्पैम ई-मेल द्वारा बम धमकी मिली थी. धमकी मिलने के बाद तत्काल विभिन्न पुलिस टीमों, बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड और बीडीडीएस टीम द्वारा सभी स्थानों की जांच की गई. पुलिस को जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला था. इसके बाद कई स्कूलों में कक्षाएं दोबारा शुरू कर दी गईं थीं. आगे की जांच में पता चला कि स्कूल के ही एक स्टूडेंट ने छुट्टी करवाने के लिए मेल कर दिया था.

Advertisement

दिल्ली के कई स्कूलों को पहले भी मिल चुकी है धमकी

यह पहला मामला नहीं है जब दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो. इससे पहले दिल्ली के द्वारका के डीपीएस,  पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल समेत कई स्कूलों को धमकी मिली थी. जिसमें दावा किया गया कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं. मेल में कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा. मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के लिए 30 हजार डॉलर की मांग की थी. 

इसके बाद 13 दिसंबर को भी दिल्ली के 16 स्कूलों को फिर से बम से उड़ाने की धमकी का कॉल आया था. कॉल सुबह 4:30 बजे की गई थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल विभाग मौके पर तुरंत पहुंचा और अपनी जांच शुरू की लेकिन स्कूल में कुछ नहीं निकला. जिन 16 स्कूलों को धमकी मिली है जिनमें भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवास पुरी, DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एन्क्लेव और कटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement