Advertisement

दिल्ली में यमुना की सीमा से लगे इलाकों के स्कूल 18 जुलाई तक रहेंगे बंद

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, चूंकि यमुना नदी के आस पास के क्षेत्रों के स्कूलों में बाढ़ राहत शिविर चलते रहने की संभावना है, DOE के प्रभावित जिलों-पूर्व, उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम-ए, उत्तर, मध्य और दक्षिण पूर्व के सभी सरकारी और निजी स्कूल 17 और 18 जुलाई को छात्रों के लिए बंद रहेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाढ़ प्रभावित जिलों में स्कूल दो दिन और बंद रहेंगे. शिक्षा निदेशालय (DOE) ने रविवार को कहा कि यमुना नदी के निकट के इलाकों में सभी सरकारी और निजी स्कूल 17 एवं 18 जुलाई को बंद रहेंगे. बाढ़ प्रभावित इलाके के स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था कर सकते हैं.

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, चूंकि यमुना नदी के आस पास के क्षेत्रों के स्कूलों में बाढ़ राहत शिविर चलते रहने की संभावना है, ऐसे में DOE के प्रभावित जिलों-पूर्व, उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम-ए, उत्तर, मध्य और दक्षिण पूर्व के सभी सरकारी और निजी स्कूल 17 और 18 जुलाई को छात्रों के लिए बंद रहेंगे.

Advertisement

सर्कुलर के मुताबिक, बाढ़ के कारण प्रभावित स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था कर सकते हैं. DOE के शेष सात जिलों (उत्तर पश्चिम-बी, पश्चिम-ए, पश्चिम-बी, दक्षिण, दक्षिण पश्चिम-ए, दक्षिण पश्चिम-बी और नयी दिल्ली) में सभी स्कूल खुले रहेंगे.

DOE ने कहा कि इन सात जिलों में स्कूलों के प्रमुख अपने छात्रों की सुविधा के अनुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के लिए स्वतंत्र हैं. ऐसे स्कूलों के प्रमुखों को अभिभावकों को पहले से ही अपने निर्णय के बारे में बताना होगा. शिक्षा निदेशालय ने कहा कि सभी जिलों में स्कूल बुधवार से सामान्य रूप से खुलेंगे. 

DOE ने कहा कि ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में कई दिनों तक भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में यमुना में जल स्तर बढ़ने से दिल्ली के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए, जिससे हजारों लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement