Advertisement

Delhi Schools Reopen: मार्च में शुरू होंगे 9वीं, 11वीं के एग्‍जाम, 05 फरवरी से क्‍लासेज़ शुरू

Delhi Schools Reopen: छात्रों को अपने अभिभावक या माता-पिता की अनुमति के साथ ही स्कूल या कॉलेज में एंट्री मिलेगी. शिक्षामंत्री ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि शैक्षिक संस्थान अनिवार्य Covid-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार ही खोले जाएंगे.

Delhi Schools Reopen Delhi Schools Reopen
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 30 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST
  • 9वीं की परीक्षाएं 20 मार्च से 15 अप्रैल तक हो सकती हैं
  • 11वीं की परीक्षाएं 01 अप्रैल से 15 अप्रैल तक हो सकती हैं

Delhi Schools Reopen: दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 10 और 12 की क्‍लासेज़ 18 जनवरी से शुरू होने के बाद, अब राज्‍य में 9वीं और 11वीं के स्‍कूल भी खोले जाने के लिए तैयार हैं. दिल्ली के शिक्षामंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने घोषणा की है कि 05 फरवरी से राज्य में कक्षा 9 और 11 के लिए स्‍कूल फिर से खुलेंगे. इसके अलावा, कॉलेज, डिग्री या डिप्लोमा संस्थान भी इस डेट से खोले जाएंगे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

छात्रों को अपने अभिभावक या माता-पिता की अनुमति के साथ ही स्कूल या कॉलेज में एंट्री मिलेगी. शिक्षामंत्री ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि शैक्षिक संस्थान अनिवार्य Covid-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार ही खोले जाएंगे. स्‍कूलों में कोरोना संबंधी सावधानियों का पूरी तरह पालन किया जाएगा. स्‍कूल लगभग 10 माह से बंद थे जो जनवरी में ही 10वीं और 12वीं के लिए खोले गए हैं.

9वीं के लिए विद्यालयों में प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल मार्किंग का काम 1 मार्च से शुरू हो जाएगा. परीक्षाएं 20 मार्च से 15 अप्रैल तक, दोपहर 02 बजे से शाम 5:30 तक आयोजित की जा सकती है. वार्षिक परीक्षा शुरू होने से पहले इंटरनल ग्रेडिंग पूरी हो जानी चाहिए.

वार्षिक परीक्षा घटे हुए सिलेबस के आधार पर होगी. सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. वहीं 11वीं की पीरियोडिक मार्किंग मार्च के प्रथम सप्ताह तक की जाएगी. मध्यावधि परीक्षाएं 01 अप्रैल से 15 अप्रैल तक दोपहर दो बजे से शाम 5:30 के बीच तक आयोजित की जा सकती हैं. 

Advertisement

दिल्ली सरकार जल्द ही एक अंतिम योजना तैयार करेगी, जिसके अनुसार छात्रों को परीक्षा के लिए स्‍कूल बुलाया जाएगा. इससे पहले, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि Covid-19 वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद ही दिल्ली के स्कूलों को फिर से खोला जाएगा. उन्‍होंने कहा है कि स्‍कूल खुलने के बाद भी छात्रों का स्‍वास्‍थ्‍य ही उनकी प्राथमिकता रहेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement