Advertisement

School Closed: एक सप्‍ताह के लिए बंद रहेंगे दिल्‍ली के स्‍कूल, इस बार प्रदूषण है वजह

School Closed: एक आपात बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदूषण के कारण राजधानी के स्कूल सोमवार से एक सप्ताह के लिए बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है. यह स्पाइक पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं के कारण आया है.

School Closed: School Closed:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • 7 दिनों के लिए बंद किए गए हैं स्‍कूल
  • 21 नवंबर तक रहेगा स्‍कूलों पर ताला

School Closed: दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण के खतरे को देखते हुए अब एक सप्‍ताह के लिए सभी स्‍कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. एक आपात बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदूषण के कारण राजधानी के स्कूल सोमवार से एक सप्ताह के लिए बंद रहेंगे. यह बैठक में लिए गए चार बड़े फैसलों में से यह एक था. अन्य बड़े फैसलों में 14 से 17 नवंबर के बीच निर्माण गतिविधियों पर रोक और एक हफ्ते के लिए दिल्ली के दफ्तरों को बंद करना भी शामिल है.

Advertisement

Delhi schools shut from Monday for a week owing to pollution. Listen in as CM Arvind Kejriwal speaks after chairing emergency meet over #AirPollution. #ITVideo pic.twitter.com/mAoudWbOTq

— IndiaToday (@IndiaToday) November 13, 2021

इसके साथ ही प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए लॉकडाउन पर प्रस्ताव बनाकर भी सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है. यह स्पाइक पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं के कारण आया है. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को इसका दोष देने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया था.

सीएम ने कहा कि निजी कार्यालय जल्द ही WFH मोड में शिफ्ट होने के लिए एडवाइजरी जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि चूंकि प्रदूषण के कारण कभी भी लॉकडाउन नहीं हुई है, इसलिए राज्य ऐसे उपायों पर सर्वोच्च न्यायालय के प्रस्ताव के साथ जाएगा, जिन्हें अपनाना जरूरी होगा. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र और अन्य एजेंसियों के साथ विभिन्न एजेंसियों के साथ लॉकडाउन मामले पर चर्चा की जाएगी और फिर संभावना पर काम किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement