Advertisement

चुनौतियों की परीक्षा: ब्रेन हेमरेज के बाद महीनों कोमा में रहा, बोलने और सोचने की शक्ति कम, CBSE 12वीं में 93% से पास

माधव शरण एक साल से कोमा में थे, बावजूद इसके उन्होंने 12वीं की परीक्षा में 93% परसेंट अंक हासिल कर हर किसी को हैरान कर दिया. 2021 में माधव ने 10वीं की परीक्षा पास कि और उसके कुछ दिन बाद उसे ब्रेन हेमरेज हो गया था. जिसकी वजह से उनके दिमाग के 1/3 हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था

कोमा में रहने के बाद छात्र ने अर्जित किए 93 प्रतिशत अंक कोमा में रहने के बाद छात्र ने अर्जित किए 93 प्रतिशत अंक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

दिल्ली के पुष्प विहार में स्थिति एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं क्लास के छात्र ने CBSE बोर्ड की परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं. दरअसल, माधव शरण एक साल से कोमा में थे, बावजूद इसके उन्होंने 12वीं की परीक्षा में 93% परसेंट अंक हासिल कर हर किसी को हैरान कर दिया. 2021 में माधव ने 10वीं की परीक्षा पास की और उसके कुछ दिन बाद उसे ब्रेन हेमरेज हो गया था. जिसकी वजह से उनके दिमाग के 1/3 हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था. कोमा की स्थिति में माधव को आईसीयू में रखना पड़ा था. 

Advertisement

इस दौरान डॉक्टरों ने माधव शरण के दिमाग में चार गंभीर सर्जरी की. महीनों बेड रेस्ट के बाद साल 2022 जुलाई से माधव ने स्कूल जाना शुरू किया, लेकिन माधव शरण की जिंदगी सामान्य छात्र की तरह नहीं थी. उनके बोलने और सोचने की क्षमता बहुत कम हो गई थी. माधव के शरीर के कई हिस्से भी सही तरीके से काम नहीं कर रहे थे. ऐसे में माधव के सामने पढ़ाई करना एक बड़ी चुनौती का काम बन गया था. लगभग 6 महीने बाद माधव लड़खड़ाकर बोलने लगे और अंग्रेजी भाषा याद करने में उन्हें लगभग एक साल का समय लगा, जबकि वह अभी भी हिंदी भाषा को याद नहीं कर पाते हैं. माधव दिल्ली के पुष्प विहार में स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं.

एक साल कोमा में रहने के बाद 93% परसेंट अंक हासिल किए

धीरे-धीरे उन्होंने चलना फिरना शुरू किया और पढ़ाई में मन लगाया फिर उनका फोकस होकर बढ़ता चला गया. जिसका नतीजा यह हुआ कि माधव ने सीबीएससी बोर्ड में 500 में से 465 अंक अर्जित किए. माधव के इस हौसले को  हर कोई सलाम कर रहा है.

Advertisement

माधव शरण की कई गंभीर सर्जरी हुई थी

बता दें, इस साल सीबीएससी बोर्ड का कुल पास प्रतिशत 82.98 रहा है. जो कि पिछले साल के मुकाबले 0.65 प्रतिशत बेहतर है. साल 2023 का पास प्रतिशत 87.33% रहा था. वहीं, राज्य की बात करें तो बोर्ड के अनुसार, तिरुवनंतपुरम के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है. यहां के छात्रों का परिणाम सबसे ज्यादा यानी 99.91% रहा है. 

(रिपोर्ट- अमरदीप कुमार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement