
उत्तर प्रदेश और दिल्ली में रविवार को भी स्कूल खोलने को लेकर आदेश जारी किया गया है. दिल्ली के एमसीडी स्कूलों के प्रिंसिपल, शिक्षक, सफाई कर्मचारी, और क्लास-IV समेत सभी स्कूल स्टाफ को रविवार के दिन स्कूल बुलाया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक अक्टूबर यानी रविवार के दिन सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है.
रविवार को क्यों खुले स्कूल?
दरअसल, 01 अक्टूबर रविवार के दिन स्कूलों को खोलने की वजह गांधी जयंती है. 02 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाएगी लेकिन इसकी तैयारी एक दिन पहले ही शुरू हो चुकी है. सभी एमसीडी स्कूल 1 अक्टूबर को प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, सफाई कर्मचारियों और अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सहित सभी स्कूल कर्मचारियों के लिए खुले रहेंगे क्योंकि वे स्कूल को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए स्कूल कैंपस में 'श्रमदान' एक्टिविटी में भाग लेंगे. कल यानी गांधी जंयती पर उनके जीवन पर आधारित नाटक, कविता, अभिनय जैसी गतिविधियों और गांधीजी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी.
वहीं यूपी में 02 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाने के लिए स्कूल खुले रहेंगे. सीएम योगी ने आदेश दिए हैं कि सभी परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों के छात्रों की इस दौरान प्रभातफेरी निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रभातफेरी निकालने के बाद छात्रों और शिक्षक विद्यालय परिसर साफ-सफाई के दायित्व का भी निर्वहन करेंगे. हालांकि इस दौरान पढ़ाई नहीं होगी.
राजस्थान में गांधी जयंती पर खुलेंगे स्कूल
राजस्थान शिक्षा विभाग ने 02 अक्टूबर यानी गंधी जयंती पर स्कूलों को खोलने का आदेशा दिया है. शिक्षक और छात्र अनिवार्य रूप से स्कूल आएंगे और गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले प्रोग्राम में भाग लेंगे. हालांकि शिक्षा विभाग ने इससे पहले जारी किए गए वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर में 02 अक्टूबर की छुट्टी घोषित की थी लेकिन दो दिन पहले गांधी जयंती पर स्कूल खोले जाने का आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि महात्मा गांधी की जयंती पर उनके जीवन पर आधारित नाटक, कविता, अभिनय जैसी गतिविधियों में शामिल होना है, क्योंकि यह दिन 15 अगस्त और 26 जनवरी की तरह ही है.
बता दें कि पिछले साल भी कई राज्य सरकार न गांधी जयंती मनाने की लिए स्कूलों की छुट्टी रद्द की थी और सभी छात्रों व स्कूल स्टाफ ने मिलकर गांधी जयंती मनाई थी. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और असम समेत कई राज्यों में 02 अक्टूबर को पिछले साल स्कूल खोले गए थे.