Advertisement

NEET Exam 2020: विरोध में DMK ने की डॉक्टरों की शोकसभा, परीक्षा रद्द करने की मांग

NEET परीक्षा को लेकर विरोध अभी थमा नहीं है. इसी क्रम में मंगलवार को कोयंबटूर में DMK सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया. ये अनोखा प्रदर्शन डॉक्टरों की शोकसभा के तौर पर हुआ.

NEET 2020: DMK protest at Coimbator NEET 2020: DMK protest at Coimbator
aajtak.in
  • कोयंबटूर ,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • विरोध प्रदर्शन में (DMK) द्रमुक सदस्यों डॉक्टरों के लिए एक शोकसभा आयोजित की
  • प्रदर्शनकारियों ने ऑनलाइन कक्षाओं और उसमें असमानताओं के बारे में नारे भी लगाए

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प‍िछले मार्च से अब तक देश भर में कई परीक्षाएं टाली जा चुकी हैं. वहीं मेडिकल संस्थानों में प्रवेश दिलाने वाली NEET परीक्षा 2020 को लेकर देशभर में उम्मीदवारों ने इसे आगे टालने की मांग की थी. 

फिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जेईई मेंस और नीट परीक्षा कराने पर मुहर लगी थी. लेकिन इस परीक्षा का  विरोध अभी भी कई जगह हो रहा है. मंगलवार को कोयंबटूर में डॉक्टरों की शोकसभा के तौर पर द्रमुक सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया. 

Advertisement

इस विरोध प्रदर्शन में (DMK) द्रमुक सदस्यों ने डॉक्टरों के लिए एक शोकसभा आयोजित की. इसमें एक डमी को एक डॉक्टर की तरह कपड़े पहनाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया. ये प्रदर्शन प्रतीकात्मक रूप से यह दिखाने के लिए था कि कैसे डॉक्टर बनने के इच्छुक छात्र संघर्ष कर रहे हैं और पीड़ित हैं. 

बता दें कि NEET के कारण देश भर में आत्महत्या के कई मामले सामने आए हैं. इसके अलावा NEET परीक्षा को रोकने की मांग केवल इसी राज्य में बढ़ रही है. 

प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा कि हमारे राज्य में कई अनीता और करिश्मा हैं, जिन्होंने डॉक्टर बनने के अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम नहीं होने के बाद खुद को मार लिया है. इसलिए ये परीक्षा नहीं होनी चाहिए. 

एनईईटी को समाप्त करने की मांग के अलावा, प्रदर्शनकारियों ने ऑनलाइन कक्षाओं और उसमें असमानताओं के बारे में नारे भी लगाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लोगों को कोविड-19 के गंभीर संकट के दौरान पेट पर खाना मुश्किल हो रहा है और यहां इन ऑनलाइन कक्षाओं में छात्रों को भाग लेने के लिए एंड्रॉइड फोन की आवश्यकता है. 

Advertisement

यह कहते हुए कि इन दोनों मुद्दों ने छात्रों और अभिभावकों पर बहुत दबाव डाला, आज प्रदर्शनकारियों ने इसकी डेट को आगे बढ़ाने की भी मांग की है. उन्हीं मुद्दों पर एक विरोध प्रदर्शन चेन्नई में भी DMK द्वारा किया गया था और इसका नेतृत्व Uyanyanidhi Stalin ने किया था, जो DMK के युवा विंग नेता हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement